Virat Kohli Captaincy Controversy: कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाने पर उनके बचपन के कोच का बड़ा बयान

विराट कोहली (Virt Kohli) के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) ने चयनकर्ताओं और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली द्वारा वनडे टीम का नए कप्तान चुनने को लेकर आचोलना की है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) ने उनके शिष्य को वनडे टीम की कप्तानी से हटाने की आलोचना की है। उन्होंने कहा, "कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाने से पहले चयनकर्ताओं को उनसे से बात करनी चाहिए थी।" 

राजकुमार शर्मा ने चयनकर्ताओं और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली द्वारा वनडे टीम का नए कप्तान चुनने को लेकर आचोलना की। उन्होंने कहा, कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। टूर्नामेंट के बाद रोहित को इसकी कमान सौंपी गई थी। इस मामले में अलग तरह की राजनीति हो रही है। 

Latest Videos

अब तक नहीं हुई कोहली से बात 

राजकुमार ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "मैंने कोहली से अभी तक बात नहीं की है। किसी कारण से उनका फोन बंद है, लेकिन जहां तक मेरी राय है उन्होंने टी20 कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि वनडे टीम में कप्तान बने रहना चाहते थे, उनको वनडे में कप्तानी से हटाने से पहले चयनकर्ताओं को बात करनी चाहिए थी।"

राजकुमार ने कहा, "मैं बीसीसीआई प्रमुख की बातों से हैरान हूं, क्योंकि मैंने हाल ही में सौरव गांगुली की टिप्पणियों को पढ़ा कि उन्होंने कोहली को टी20 कप्तानी (विश्व कप से पहले) से हटने के लिए नहीं कहा था। वहीं, इन बातों को लेकर चारों ओर से अलग-अलग बयानबाजी हो रही है।" 

एक अफवाह ये भी

8 दिसंबर को ही बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने विराट कोहली को कप्तानी से हटाकर रोहित शर्मा को वनडे टीम का कप्तान बनाया था। इस बारे में अफवाह ये भी उड़ रही है कि बीसीसीआई ने विराट को वनडे टीम की कप्तानी छोड़ने के लिए 2 दिन का वक्त दिया था। इस दौरान कोहली ने कप्तानी से इस्तीफा नहीं दिया और बोर्ड ने उन्हें कप्तानी से हटा दिया। चयन समिति ने इसी दिन साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम की घोषणा की थी। 18 सदस्यीय दल की कमान विराट को सौंपी गई है। वनडे टीम की घोषणा भी जल्द ही की जाएगी। 

यह भी पढ़ें: 

 

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute