#Arrest Virat Kohli: सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड होने लगे कोहली, क्या है रोहित शर्मा फैन के मर्डर से कनेक्शन

Published : Oct 15, 2022, 04:33 PM IST
#Arrest Virat Kohli: सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड होने लगे कोहली, क्या है रोहित शर्मा फैन के मर्डर से कनेक्शन

सार

टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और पूर्व कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) के फैंस के विवाद और हत्या मामले ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है। हालात यहां तक पहुंच गए कि #Arrest Virat Kohli ट्रेंड करने लगा।   

Why Trending Arrest Virat Kohli: सोशल मीडिया पर कोहली को गिरफ्तार करो अचानक ट्रेंड करने लगा तो कोई समझ ही नहीं पाया कि आखिर मामला क्या है। फिर पता चला कि यह मामला विराट कोहली से नहीं बल्कि उनके फैन से जुड़ा हुआ है। दरअसल, तमिलनाडु के अरियालपुर जिसे में विराट कोहली के एक फैन ने रोहित शर्मा के एक फैन की हत्या कर दी। इस घटना ने तमिलनाडु सहित पूरे देश में सनसनी फैला दी है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी यह मामला वायरल हो गया है और #Arrest Virat Kohli ट्रेंड में गया है।

क्या है पूरा मामला 
रिपोर्ट्स की मानें तो तमिलनाडु के अरियालपुर जिले में पी विग्नेश नाम के एक व्यक्ति की धर्मराज नाम के दूसरे व्यक्ति ने हत्या कर दी। विग्नेश आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस और रोहित शर्मा के बड़े फैन थे। वहीं हत्यारोपी धर्मराज विराट कोहली और आईपीएल टीम बेंगलुरू रॉयल चैलेंजर्स का प्रशंसक है। कहा जा रहा है कि दोनों बहुत अच्छे दोस्त भी थे लेकिन किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जानकारी के अनुसार दोनों ने एक साथ जमकर शराब पी उसके बाद क्रिकेट पर चर्चा होने लगी। यह चर्चा बहस में बदल गई फिर मामला इतना बढ़ गया कि धर्मराज ने बल्ले से ही विग्नेश को पीटना शुरू कर दिया। इससे विग्नेश की मौत हो गई। बाद में पुलिस ने धर्मराज को गिरफ्तार कर लिया है।

हत्या से नाराज यूजर्स
यह खबर आग की तरह फैली और जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। यूजर्स इस हत्याकांड से इतने नाराज हो गए कि #Arrest Virat Kohli ट्रेंड करने लगा। रोहित शर्मा के बाकी प्रशंसक भी इस घटना के बाद से विराट कोहली पर कमेंट कर रहे हैं। दोनों तरफ से यह बातें होने लगीं और यह मामला काफी वायरल हो गया। एक यूजर कह रहा कि विराट के प्रशंसक ने हत्या की है, इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। वहीं दूसरा कह रहा है कि मानवता की रक्षा के लिए विराट को गिरफ्तार करो। कई यूजर्स ने तो काफी गुस्से वाले कमेंट्स किए हैं।

यह भी पढ़ें

T20 World Cup: विश्व कप में इन खिलाड़ियों को मिस करेंगे आप, जानें टी20 वर्ल्ड कप की 'मिसिंग इलेवन' में कौन-कौन
 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

शराब की कंपनी से फैशन ब्रांड तक ऐसे करोड़ की कमाई करते हैं युवराज सिंह
IPL 2026 ऑक्शन में उतरेंगे ये 5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ी