...तो 18 मई से मैदान पर उतर जाएंगे विराट कोहली समेत टीम इंडिया के बड़े सूरमा?

BCCI शीर्ष खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के लिए विकल्प के तलाश में है। धूमल ने कहा कि जैसे ही लॉकडाउन में ढील मिलेगी हम उनकी आउटडोर प्रैक्टिस शुरू करवाएगें। 

Asianet News Hindi | Published : May 15, 2020 10:37 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क. कोरोना वायरस के कारण इस वक्त देश में करीब दो महीने से लॉकडाउन है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर भी अपने घरों में रहने को मजबूर हैं। यही कारण है कि वे आउटडोर प्रैक्टिस तक नहीं कर पा रहे। लेकिन अब ऐसा लग रहा कि कुछ दिनों खिलाड़ी मैदान पर प्रैक्टिस करते हुए नजर आ सकते हैं। इस बारे में BCCI के कोषाध्‍यक्ष अरुण धूमल ने बताया कि अगर सरकार 18 मई से शुरू होने वाले चौथे लॉकडाउन में ढील देती है तो भारतीय क्रिकेटर्स आउटडोर प्रैक्टिस शुरू कर सकेंगे।

पैक्टिस के लिए BCCI ने तैयार किया विकल्प
BCCI शीर्ष खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के लिए विकल्प के तलाश में है। धूमल ने कहा कि जैसे ही लॉकडाउन में ढील मिलेगी हम उनकी आउटडोर प्रैक्टिस शुरू करवाएगें। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल हालात में खिलाड़ियों को एक जगह से दूसरी जगह की यात्रा करना संभव नहीं है। ऐसे में बोर्ड ने विकल्‍प तैयार किया है जिसके तहत खिलाड़ी अपने घर के नजदीकी मैदान पर बल्‍लेबाजी या गेंदबाजी की प्रैक्टिस शुरू कर सकते है। अधिकारी ने बताया कि इस विकल्‍प के लिए बीसीसीआई सरकार के संपर्क में है।

Latest Videos

एप की मदद से खिलाड़ी घर पर कर रहे हैं फिटनेस ड्रिल
आगे अरुण धूमल ने बताया कि लॉकडाउन के बाद क्रिकेटर्स के लिए रोडमैप तैयार किया गया है। वें लोग फिलहाल एप के जरिए ट्रेनिंग कर रहे हैं। ट्रेनर निक वेब ने हर खिलाड़ी के लिए फिटनेस ड्रिल तैयार की है। एप से खिलाड़ी कोच, सपोर्ट स्‍टाफ सभी से जुड़े हुए हैं। उन्हें एप के माध्यम से ही रोजाना फिटनेस ड्रिल के बारे में जानकारी दी जाती है। इस एप पर खिलाड़ी का पूरा रिकॉर्ड है। साथ ही  बीसीसीआई ने यह भी साफ किया है कि हालात जब तक पूरी तरह से सामान्‍य न हो जाते तब तक किसी भी तरह का कैंप नहीं लगाया जाएगा।

खिलाड़ी कर रहे हैं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
वहीं क्रिकेटर्स के कोरोना टेस्‍ट के सवाल पर अरुण धूमल ने कहा कि खिलाड़ी लॉकडाउन के पहले दिन से ही घर में हैं। वे सभी सोशल डिस्‍टेंसिंग का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं। कैंप में भी नहीं हैं। अगर सरकार कुछ चिजों का निदेर्श देती है तो फिर खिलाड़ी उसका पालन करेंगे।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

दशहरा, करवा चौथ और दिवाली की डेट, अक्टूबर 2024 में कब, कौन-सा त्योहार? #Shorts
फिरोजाबादः चिता की लकड़ियों को छोड़ लाश लेकर क्यों भागे घरवाले?
रोचक किस्साः गुजरात के भैंसों का कमाल, ब्राजील हो गया मालामाल
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
'जीजा ये पकड़ 60 हजार... नहीं बचना चाहिए मेरा पति' पत्नी ने क्यों दी पति की सुपारी, खौफनाक है सच