Virat Kohli ODI Records: 20 सालों में सभी भारतीय कप्तानों ने मिलकर जमाए 19 शतक, अकेले विराट ने ठोक दिए 21

वनडे क्रिकेट (ODI Team) में विराट कोहली (Virat Kohli) के रिकॉर्ड ऐसे बेजोड़ हैं जिन्हें क्रिकेट फैंस हमेशा याद रखेंगे। विराट को कप्तानी से हटाकर बीसीसीआई (BCCI) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वनडे का नया कप्ताना बनाया है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: विराट कोहली (Virat Kohli) को भले ही वनडे टीम (ODI Team) की कप्तानी से हटा दिया गया हो, लेकिन बतौर कप्तान उनके रिकॉर्ड्स को न तो भुलाया जा सकता है और न ही उन्हें अनदेखा किया जा सकता है। बतौर कप्तान वनडे में विराट कोहली के रिकॉर्ड्स ऐसे असाधारण हैं जिन्हें पार कर पाना आने वाली पीढ़ी के लिए आसान नहीं होगा। 
 
वनडे क्रिकेट में अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) के एक नए युग की शुरुआत होने वाली है। बीसीसीआई (BCCI) ने बुधवार रात घोषणा करते हुए रोहित को भारत की वनडे टीम की कप्तानी सौंप दी। इससे पहले उन्हें हाल ही में टी20 टीम की कमान पहले ही सौंपी जा चुकी है। पहले रोहित विराट के नेतृत्व में खेलते थे, लेकिन अब विराट को रोहित का आदेश मानना होगा।  

Latest Videos

वनडे क्रिकेट में कोहली के विराट रिकॉर्ड: 

विराट कोहली का वनडे मैच में बतौर कप्तान जीत का प्रतिशत 70.43 का है। उन्होंने 95 एकदिवसीय मैचों में टीम इंडिया का नेतृत्व किया था और 65 बार जीत दर्ज की। वनडे क्रिकेट में वे भारत की ओर से सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तानों की सूची में चौथे नंबर पर हैं। इस सूची में पहले नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी का नाम है जिन्होंने 110 वनडे मैचों में भारत की जीत दिलाई थी। इस सूची में दूसरे नंबर पर पूरे क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन (90 मैच) का नाम है। तीसरे नंबर पर 'दादा' के नाम से मशहूर और वर्तमान में बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली का नाम है। उन्होंने 76 वनडे मैचों में भारतीय टीम जीत दिलाई थी। 

विराट कोहली का बतौर वनडे कप्तान रिकॉर्ड: 

कुल मैच- 95

जीत- 65

हार- 27

टाई-1

परिणाम नहीं- 2

जीत प्रतिशत- 70.43

बतौर कप्तान बल्लेबाजी में भी जवाब नहीं: 

विराट का क्रिकेट इतिहास में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी औसत (72.65) एकदिवसीय कप्तान के रूप में (न्यूनतम 75 मैचों के साथ) है। दूसरा सर्वश्रेष्ठ औसत साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स का है, जिनका वनडे कप्तान के रूप में 103 मैचों में औसत 63.94 है। 

सभी भारतीय कप्तान मिलकर जमा पाए 19 शतक, अकेले विराट ने ठोके 21: 

वनडे क्रिकेट में बतौर कप्तान शतक जमाने के मामले में विराट कोहली का कोई जवाब नहीं है। पिछले 20 सालों में सभी भारतीय कप्तान मिलकर वनडे क्रिकेट में कुल 19 शतक जमा पाए हैं। वहीं अकेले विराट ने ही 21 शतक ठोक दिए। इस रिकॉर्ड से पता चलता है कि विराट की रनों को लेकर भूख कितनी बड़ी है। विराट ने अपने वनडे कप्तानी कार्यकाल के दौरान 95 मैचों में 21 शतकों के साथ 5449 रन बनाए। 

बतौर वनडे कप्तान सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले विश्व के दूसरे खिलाड़ी: 

वनडे कप्तान के रूप में 21 शतक जमाने के साथ ही विराट विश्व क्रिकेट में ऐसे दूसरे सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले खिलाड़ी हैं। विराट से ज्यादा शतक केवल ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने जमाए हैं। पोंटिंग
कप्तान के रूप में 22 एकदिवसीय शतकों के साथ इस सूची में शीर्ष पर हैं। 

19 में से 15 द्विपक्षीय सीरीज जीती: 

विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया ने 19 में से 15 एकदिवसीय द्विपक्षीय सीरीज जीती थी। इनमें साउथ अफ्रीका (5-1, 5-0), ऑस्ट्रेलिया (2-1) और वेस्टइंडीज (3-1) में यादगार सीरीज जीत भी शामिल है। विदेशी टीमों के खिलाफ उन्हीं के मैदानों पर यादगार जीत करना भी बतौर कप्तान विराट कोहली के लिए बड़ी उपलब्धि कही जाएगी। उन्हीं की कप्तानी में टीम इंडिया 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक पहुंची थी। इसके अलावा 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी कप्तानी में टीम फाइनल तक पहुंची थी। कोहली को इस बात का अफसोस जरूर होगी वे अपनी कप्तानी में भारत को कोई आईसीसी की ट्रॉफी नहीं दिला पाए। 

 

यह भी पढ़ें: 

IND vs SA: क्या ये विराट कोहली युग के अंत की शुरुआत है... 'आंख दिखाने' वालों को बर्दाश्त नहीं करता BCCI

IND vs SA: रोहित को ODI का कप्तान बनाए जाने के बाद दुनियाभर से दिग्गजों के कमेंट, वॉन बोले, "बहुत अच्छा फैसला"

साउथ अफ्रीका दौरे से पहले विराट से छिनी वनडे की कप्तानी, रोहित शर्मा को मिली कमान, विराट टेस्ट टीम के कप्तान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal