सार

विराट कोहली (Virat Kohli) लगभग 5 साल तक भारतीय वनडे टीम के कप्तान रहे। बुधवार रात एकाएक उन्हें कप्तानी से हटाने के फैसले ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। 

स्पोर्ट्स डेस्क: एक समय था जब भारतीय क्रिकेट में विराट कोहली (Virat Kohli) का डंका बजता था। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान होने के नाते वे अकेले 'पावर सेंटर' थे। लेकिन अब वक्त बदल गया है। अब हालात पहले जैसे नहीं रहे हैं। अब विराट के हाथों से दो फॉर्मेट (टी20 और वनडे) की कप्तानी जा चुकी है और वे बस एक फॉर्मेट (टेस्ट) के कप्तान बनकर रह गए हैं। ये जिम्मेदारी भी उनके पास कब तक रहेगी कुछ कहा नहीं जा सकता। खेल के दिग्गज इसे विराट कोहली युग के अंत की शुरुआत मान रहे हैं। 

बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने बुधवार रात विराट कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से हटाकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कमान सौंपी। अब रोहित के पास दो वनडे और टी20 फॉर्मेट की कप्तानी आ गई है। हाल ही में दुबई में संपन्न हुए टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के बाद विराट ने टी20 की कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद रोहित को क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज को 3-0 से जीतकर रोहित बतौर कप्तान ने अपने चयन को सही भी साबित कर दिया। 

विराट ने खुद नहीं छोड़ी कप्तानी तो चयनकर्ताओं ने हटाया 

क्रिकेट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विराट कोहली को बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति सम्मानजनक विदाई देना चाहती थी। इसके लिए उन्हें मौका भी दिया गया था। चयन समिति ने विराट को स्वेच्छा से वनडे टीम की कप्तानी छोड़ने के लिए कहा था। लेकिन विराट ने हमेशा की़ तरह अपने मन की सुनी और टीम की कप्तानी नहीं छोड़ी। इसके बाद चयकर्ताओं ने कठोर निर्णय लेते हुए विराट को कप्तानी से हटा दिया। कोहली लगभग 5 साल तक भारतीय टीम के कप्तान रहे। 

आगामी दिनों में बढ़ सकता है टकराव 

बीसीसीआई ने कभी भी 'आंख दिखाने' वाले खिलाड़ियों को बर्दाश्त नहीं किया है। महान कपिल देव से लेकर सुनील गावस्कर तक को बीसीसीआई के सामने समय-समय में विरोध के बाद झुकना ही पड़ा था। ऐसे में विराट कोहली द्वारा चयकर्ताओं की बात को नकारकर कप्तानी से इस्तीफा नहीं देना, उनके खिलाफ दुर्भावना को बढ़ावा देगा। अब आगामी दिनों में बीसीसीआई को विराट के खिलाफ कई और कड़े फैसले लेते देखा जा सकता है।  

दो दिन देर से घोषित की टीम

चयनकर्ताओं को साउथ अफ्रीका के दौरे के लिए दो दिन पूर्व ही टीम की घोषणा करनी थी। इन दो दिनों में चयनकर्ता इस बात का इंतजार कर रहे थे कि विराट खुद ही वनडे टीम की कप्तानी छोड़ दें। लेकिन विराट ने ऐसा नहीं किया। इसके बाद चयनकर्ताओं ने विराट को कप्तानी से हटाने का फैसला कर लिया। ये दो दिन का समय विराट कोहली के लिए सम्मानजनक विदाई के लिए था, विराट इस मौके को चूक गए और अब आने वाले समय में उन्हें बीसीसीआई से और नुकसान झेलना पड़ सकता है। 

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन जयंत यादव, इशांत शर्मा, मो. शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर और अर्जन नागवासवाला। 

भारतीय क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका में तीन टेस्ट खेलने हैं, जिसकी शुरुआत 26 दिसंबर को सेंचुरियन में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से होगी। इसके बाद जोहान्सबर्ग (3 जनवरी) में दूसरा और केप टाउन (11 जनवरी) में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। पहले भारत का साउथ अफ्रीका दौरा 17 दिसंबर को शुरू होना था, लेकिन साउथ अफ्रीका में नए कोविड-19 (COVID-19) वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते मामलों के कारण इसे आगे बढ़ाना पड़ा। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs SA: रोहित को ODI का कप्तान बनाए जाने के बाद दुनियाभर से दिग्गजों के कमेंट, वॉन बोले, "बहुत अच्छा फैसला"

साउथ अफ्रीका दौरे से पहले विराट से छिनी वनडे की कप्तानी, रोहित शर्मा को मिली कमान, विराट टेस्ट टीम के कप्तान

Vijay Hazare Trophy: ऋतुराज गायकवाड़ का बड़ा धमाका, बतौर कप्तान पहले ही मैच में ठोका शतक