पचास रन पूरा करने के बाद जब ईशान बैट उठाकर सलामी देना भूल गए, तो कप्तान कोहली ने कहा कि 'ओए! चारों तरफ घूमकर बैट दिखा'। टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के पॉप्युलर चहल टीवी सेग्मेंट में उन्होंने इस बात का खुलासा किया।
स्पोर्ट्स डेस्क : रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच (India vs England 2nd T20I) कप्तान विराट कोहली और ईशान किशन ने मिलकर टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई। इस मैच में अपना डेब्यू कर रहे ईशान किशन (Ishan Kishan) ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। ईशान ने अपने पहले ही मैच में फिफ्टी मार दी। उन्होंने 32 गेंदों पर 4 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 56 रन बनाए। अपने पचास रन पूरा करने के बाद जब ईशान बैट उठाकर सलामी देना भूल गए, तो कप्तान कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि 'ओए! चारों तरफ घूमकर बैट दिखा'। टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के पॉप्युलर चहल टीवी सेग्मेंट में उन्होंने इस बात का खुलासा किया।
चहल ने इंटव्यू के दौरान ईशान किशन से पूछा कि 'जब आपका पचास हो गया,तो देखने में आया था कि, आपने 2-3 सेकेंड तक बैट नहीं उठाया था। क्या आप थोड़ा नर्वस हो गए थे?' इसके जवाब में ईशान किशन ने कहा कि 'मैं नर्वस नहीं था, लेकिन यह नहीं जानता था कि 50 रन पूरा करने के बाद ऐसा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब 50 रन पूरे हुए तो, पीछे से विराट भाई की आवाज आती है, ओए, चारो तरफ घूम के बैट दिखा। सब को बैट दिखा, पहला मैच है तेरा '।
विराट की तरह बनना चाहते हैं ईशान
अपने पहले मैच में कप्तान के साथ 94 रनों की पारी खेलने के बाद ईशान किशन ने कोहली की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि 'यह मेरे लिए गर्व का मौका था क्योंकि मैंने विराट भाई को बस टीवी पर देखा था, मैदान पर उनका जो एटिट्यूड होता है, वह सामने से देखने में बिल्कुल अलग होता है। यह ऐसी चीज है, जो मैं खुद के अंदर बदलना चाहूंगा। मैदान पर उनकी एनर्जी से काफी कुछ सीखा जा सकता है। विराट मैदान पर जिस तरह से अपने साथी खिलाड़ियों से बात करते हैं, वह आपके ऊपर से दबाव कम कर देते हैं।'
ऐसा रहा ईशान का आईपीएल करियर
ईशान किशन ने पिछले साल आईपीएल (IPL2020) में शानदार बल्लेबाजी का प्रर्दशन किया और रोहित के मैच में नहीं होने के बाद भी उनकी कमी खलने नहीं दी थी। पिछले सीजन उन्होंने मुंबई इंडियंस (mumbai indians) के लिए 13 मैचों में 516 रन बनाए थे। उनके अबतक के क्रिकट करियर की बात करें तो, आईपीएल के 51 मैचों में उन्होंने 1211 रन अपने नाम किए है। उनके शानदार खेल को देखकर उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला।