आईपीएल 2022 के बाद इस तरह घर में चिल कर रहे विराट कोहली, शेयर की अपनी मॉर्निंग फोटो

Published : Jun 02, 2022, 10:38 AM IST
आईपीएल 2022 के बाद इस तरह घर में चिल कर रहे विराट कोहली, शेयर की अपनी मॉर्निंग फोटो

सार

Virat kohli's latest photo: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार सुबह इंस्टाग्राम पर अपनी एक हैप्पी फोटो शेयर की है। जिसमें वह कॉफी का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं।  

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन के समापन के बाद क्रिकेटर्स अपने-अपने घर पहुंच गए हैं और इस समय रेस्ट मोड़ पर चल रहे हैं। कुछ इसी तरह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (royal challengers Bangalore) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी अपने घर में चिल कर रहे हैं। इस बीच कोहली ने इंस्टाग्राम पर गुरुवार सुबह अपनी मॉर्निंग फोटो शेयर की, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। आइए आपको भी बताते हैं कि किस तरह से विराट कोहली की सुबह होती है...

भारतीय क्रिकेट टीम और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने खेल के साथ अपने फैंस से कनेक्ट करना कभी नहीं भूलते हैं। वह आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं। इसी कड़ी में विराट कोहली ने गुरुवार की सुबह अपनी मॉर्निंग फोटो शेयर की और लिखा-' एक कप कॉफी के साथ पीसफुल सुबह...' इस फोटो में विराट ब्लैक कलर की टी-शर्ट पहने हाथ में ब्लैक कॉफी पकड़े नजर आ रहे हैं। साथ ही उनका स्माइलिंग फेस फैंस को बेहद पसंद आ रहा है।

बता दें कि आईपीएल 2022 में क्वालीफायर-2 मुकाबला हारने के बाद आरसीबी के प्लेयर्स अपने घर की ओर रवाना हो गए थे। इस दौरान विराट कोहली भी सीधे अहमदाबाद से मुंबई पहुंचे थे। इस मैच की बात की जाए तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मुकाबले में राजस्थान की टीम में बेंगलुरु को 7 विकेट से करारी शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया था और फाइनल की जंग गुजरात टाइटंस के साथ लड़ी थी। हालांकि, गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट से राजस्थान रॉयल्स को हराकर सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की है।

वहीं, इस सीजन आरसीबी और विराट कोहली की परफॉर्मेंस की बात की जाए तो आरसीबी ने 16 में से 9 मैच जीते। वहीं विराट कोहली ने सीजन 16 मैचों में 341 रन बनाए। आईपीएल के बाद विराट कोहली अभी कुछ समय तक रेस्ट मोड पर ही चलेंगे। 9 जून से साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली t20 सीरीज से उन्हें रेस्ट दिया गया है।

यह भी पढ़ें- रॉयल वाइट कलर की शेरवानी और लहंगे में नजर आए दीपक और उनकी दुल्हनिया, देखें उनकी शादी की 12 तस्वीरें

देखें दीपक और जया की मेहंदी की तस्वीरें, नीले रंग की ड्रेस में गजब की खूबसूरत लग रही क्रिकेटर की दुल्हनिया

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 बना संन्यास का साल: इन 8 स्टार खिलाड़ियों ने लिया रिटायरमेंट
IPL Mini Auction 2026: किस टीम को चाहिए कौन सा खिलाड़ी? जानिए पूरा प्लान