क्रिकेट छोड़ फुटबॉल खेलते नजर आएं Virat Kohli, फैंस बोले- मेसी-रोनाल्डो को छोड़ा पीछे

विराट कोहली ने  उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर सुपर किक मारता एक वीडियो पोस्ट किया है और लिखा, "एक्सीडेंटल क्रॉसबार चैलेंज"। 

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को जितना प्यार क्रिकेट से है, उतना ही लगाव उन्हें फुटबॉल से भी है। अपने आप को फिट रखने और मैच से पहले खुद को वॉर्मअप करने के लिए वह हमेशा फुटबॉल खेलते नजर आते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर सुपर किक मारता एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह परफेक्शन के साथ फुटबॉल ग्राउंड पर किक मारते नजर आ रहे हैं। 

यहां देखें कोहली का शानदार गोल

Latest Videos

वीडियो को शेयर करते हुए विराट कोहली ने एक हंसती हुई इमोजी के साथ लिखा कि, 'एक्सीडेंटल क्रॉसबार चैलेंज' (Accidental Crossbar Challenge)। इस वीडियो में देखिए कि किस तरह कोहली बॉक्स के ठीक बाहर से शॉट खेलते हैं। कोहली इसे दूर की चौकी पर मोड़ना चाह रहे थे, लेकिन गेंद क्रॉसबार से टकराती है और वापस उछलती है। जिसके बाद कोहली अपने हाथों से मुंह छिपाते नजर आ रहे हैं। 

सुनील छेत्री ने दिया ऐसा रिएक्शन
कोहली का ये शानदार शॉर्ट देखकर भारत के स्टार फुटबॉलर सुनील छेत्री ने ट्वीट कर लिखा कि, 'सारे कोचिंग सेशन का एक ही बिल भेजूं या फिर आसान किश्तों में चुकाने का इरादा है चैंप।'

मेसी-रोनाल्डो को छोड़ा पीछे
विराट कोहली को ये वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ ही देर में वायरल हो गया। 12 घंटे में 85 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। वहीं, 6 हजार से ज्यादा यूजर्स ने रीट्वीट किया। एक फैन ने लिखा कि- 'मेसी-रोनाल्डो को पीछे छोड़ दिया', तो एक ने रिप्लाई किया की 'मुंह की बात छीन ली।'

इंग्लैंड दौरे के लिए कर रहे तैयारी
कोहली को अक्सर भारत या रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए ट्रेनिंग के दौरान फुटबॉल खेलते हुए देखा जाता है। हाल ही में, वह इंग्लैंड दौरे से पहले मुंबई में बायो-बबल में शामिल हुए है और यहां भी उन्होंने अपनी ट्रेनिंग की शुरुआत फुटबॉल खेलकर ही की। बता दें कि, कोहली इंग्लैंड में छह टेस्ट में भारत की अगुवाई करने के लिए तैयार हैं। उनका पहला मैच साउथेम्प्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के साथ शुरू होगा। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच की सीरीज होगी। भारतीय टीम 2 जून को यूके के लिए रवाना होगी।

खेल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए क्लिक करें 18-19 सितंबर से UAE में शुरू हो सकता है IPL

पगड़ी पहन गबरू बना वेस्टइंडीज का ये खिलाड़ी

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal