कोहली का संन्यास: टेस्ट क्रिकेट में 'विराट' सफर,भारत के पहले व दुनिया के चौथे सफल कप्तान के तौर पर दर्ज है नाम

Published : Jan 15, 2022, 09:30 PM ISTUpdated : Jan 16, 2022, 09:55 AM IST
कोहली का संन्यास: टेस्ट क्रिकेट में 'विराट' सफर,भारत के पहले व दुनिया के चौथे सफल कप्तान के तौर पर दर्ज है नाम

सार

विराट कोहली (Virat Kohli) ने 15 जनवरी 2022 को टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया। विराट भारतीय टेस्ट क्रिकेट (Indian Test Cricket) के सबसे सफल कप्तान रहे हैं। वहीं, दुनियाभर में टेस्ट क्रिकेट में चौथे सफल कप्तान के तौर पर उनका नाम दर्ज है। उनके नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने कुल 68 टेस्ट मैचों में से 40 में जीत दर्ज की है। 

नई दिल्ली। T-20 के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने शनिवार 15 जनवरी 2022 को टेस्ट टीम (Test Cricket Team) की कप्तानी भी छोड़ दी। इससे पहले, बीसीसीआई (BCCI) उन्हें एकदिवसीय क्रिकेट (Oneday Cricket) की कप्तानी से खुद अलग कर चुकी है। टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला विराट ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test Series) में हार के ठीक बाद लिया है। हालांकि, टेस्ट मैचों में विराट कोहली का सफर शानदार रहा है। कोहली ने बीते 7 साल में 68 टेस्ट मैचों में कप्तानी संभाली। इसमें 40 मैचों में भारत ने जीत दर्ज की। 

विराट कोहली ने टेस्ट मैचों में कप्तानी की कमान वर्ष 2014 में तब संभाली, जब महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले लिया था। वैसे, देखा जाए तो कोहली के कमान संभालने के बाद टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बेहतर प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम (Indian Team) बीते चार साल से पहले पायदान पर बनी हुई है। यह शायद विराट की कप्तानी का ही कमाल था कि भारतीय टीम पिछले साल पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनिशप (World Test Championship) के फाइनल में जगह बना पाई थी। हालांकि, फाइनल में उसका मुकाबला न्यूजीलैंड (newzeland) की टीम से हुआ और भारतीय टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था। 

 

 

 

भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान  
बहरहाल, विराट कोहली भारतीय टेस्ट क्रिकेट में ऐसे कप्तान रहे, जिन्हें अब तक का सबसे सफल कप्तान बताया जा रहा है। यही नहीं, इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट रिकॉर्ड की बात करें तो विराट कोहली फिलहाल चौथे सबसे सफल कप्तान है। इसमें पहले नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ हैं। स्मिथ के नेतृत्व में दक्षिण अफ्रीका ने कुल 53 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है। दूसरे स्थान पर आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं। उनके नेतृत्व में आस्ट्रेलियाई टीम ने कुल 48 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की। इसके अलावा, तीसरे स्थान पर आस्ट्रेलिया के ही स्टीव वॉ हैं। स्टीव के नेतृत्व में आस्ट्रेलियाई टीम ने कुल 41 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है।  

कोहली ने दिलाई 40 'विराट' जीत
वहीं, विराट कोहली अब तक भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं। देश ही नहीं विदेशी पिच पर भी उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। यही नहीं, भारतीय टीम उनके नेतृत्व में घरेलू पिच पर कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी।  भारतीय टीम ने कोहली की कप्तानी में कुल 68 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 40 में जीत मिली, जबकि 17 टेस्ट मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा। वहीं, 11 टेस्ट मैच ऐसे भी रहे, जो बराबरी पर छूटे। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!
इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!