भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने टी-20 की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है।
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी-20 (T-20) की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्होंने इसकी जानकारी साझा की है। कोहली ने बताया कि टी-20 वर्ल्ड कप के बाद विराट भारतीय टीम की टी-20 कप्तानी नहीं करेंगे। हालांकि, कोहली वन डे क्रिकेट टीम का कप्तान बने रहेंगे।
कोहली के कप्तानी छोड़ने का कयास कई दिनों से लगाया जा रहा था। सोशल मीडिया पर भी कई दिनों से चर्चा चल रही थी लेकिन बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने इसको बकवास बताया था।
T-20 क्रिकेट के सफल कप्तान हैं कोहली
दरअसल, फटाफट क्रिकेट T-20 के फार्मेट के सफल कप्तानों में एक विराट कोहली हैं। आंकड़ों को देखें तो उनके नेतृत्व में इंडियन टीम ने 45 मैच खेले हैं जिसमें 14 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। 29 मैच टीम इंडिया ने जीते हैं। दो मैच बेनतीजा रहा। एक सफल कप्तान का टी-20 क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने से टीम इंडिया को झटका लग सकता है।