T20 सीरीज: बांग्लादेश के खिलाफ मैच में कोहली को मिल सकता है आराम

Published : Oct 20, 2019, 05:02 PM IST
T20 सीरीज: बांग्लादेश के खिलाफ मैच में कोहली को मिल सकता है आराम

सार

दो मैचों की टेस्ट सीरीज 14 नवंबर से इंदौर में शुरू होगी जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। दूसरा और अंतिम टेस्ट कोलकाता में 22 नवंबर से खेला जाएगा। भारत दिसंबर में तीन T20 और इतने ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज की मेजबानी करेगा।    

नई दिल्ली: भारतीय कप्तान विराट कोहली को बांग्लादेश के खिलाफ तीन नवंबर से शुरू हो रही तीन T20 मैचों की सीरीज से आराम दिया जा सकता है। पिछले साल अक्टूबर से कोहली ने अधिकांश मैचों में हिस्सा लिया और इस दौरान वह भारत के 56 में से 48 मैचों में खेले। बांग्लादेश सीरीज के लिए टीम का चयन 24 अक्टूबर को किया जाएगा।

नवंबर में शुरू होने वाले हैं सीरीज मैच

चयन समिति के एक सूत्र ने बताया, ‘‘काम के बोझ के प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए संभावना है कि विराट को आराम दिया जा सकता है। यह इस पर भी निर्भर करेगा कि कप्तान स्वयं कैसा महसूस करते हैं। खिलाड़ी अपने शरीर को सर्वश्रेष्ठ तरीके से समझता है और अगर जरूरत पड़ी तो वह स्वयं भी चयनकर्ताओं से आराम की मांग कर सकता है।’’ दिल्ली में पहले T20 के बाद राजकोट और नागपुर में दूसरा और तीसरा मैच क्रमश: सात और 10 नवंबर को खेला जाएगा।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

 

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 3rd T20i: ये 5 भारतीय धुरंधर साउथ अफ्रीका के लिए बने काल
IND vs SA 3rd T20i: धर्मशाला में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से रौंदा