VIRAT Vs BCCI Controversy: विराट को लेकर गांगुली का बड़ा बयान, मुझे उनका एटिड्यूड पसंद, लेकिन वह लड़ाई....

Published : Dec 19, 2021, 11:04 AM ISTUpdated : Dec 19, 2021, 11:09 AM IST
VIRAT Vs BCCI Controversy: विराट को लेकर गांगुली का बड़ा बयान, मुझे उनका एटिड्यूड पसंद, लेकिन वह लड़ाई....

सार

बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ा बयान दिया है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ा बयान दिया है। गांगुली से पूछा गया कि उन्हें किस खिलाड़ी का एटिड्यूड पंसद है तो उन्होंने जवाब दिया, "मुझे विराट कोहली का एटिट्यूड पसंद है, लेकिन वह लड़ाई बहुत करता है।" गांगुली ने शनिवार रात गुरुग्राम में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे वहां उन्होंने एक सवाल के जवाब में ये बात कही। 

पत्नी और गर्लफ्रेंड देती है टेंशन 

इस कार्यक्रम में गांगुली काफी हंसी-मजाक के मूड में दिखाई दिए। जब उनसे पूछा गया कि वे अपनी लाइफ में तनाव को किस प्रकार दूर करते हैं तो उन्होंने बड़ा ही रोचक जवाब दिया। उन्होंने कहा, "अपने जीवन में तो स्ट्रेस है ही नहीं, सिर्फ पत्नी और गर्लफ्रेंड ही स्ट्रेस देती हैं।" 

तनाव भरे रहे पिछले कुछ दिन 

पिछले कुछ दिनों से भारतीय क्रिकेट में तनाव का माहौल है। पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा के टकराव की खबरें आई तो बाद में यह लड़ाई विराट बनाम बीसीसीआई हो गई। साउथ अफ्रीका रवाना होने से एक दिन पहले विराट द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से इस विवाद को और हवा मिल गई। बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली ने कहा था, "मैंने बीसीसीआई को बताया कि मैं टी-20 की कप्तानी छोड़ना चाहता हूं, जब मैंने ऐसा किया तो बोर्ड ने मेरी इस बात को बहुत अच्छे ढंग से स्वीकार किया। उनके भीतर कोई झिझक नहीं थी। बोर्ड ने मुझसे बोला कि यह एक अच्छा कदम है।" 

विराट ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा था, "मैंने बोर्ड से उसी वक्त कहा था कि मैं वनडे और टेस्ट में टीम का नेतृत्व करना चाहता हूं। मेरी तरफ से यह संदेश स्पष्ट था, लेकिन मैंने अधिकारियों से यह भी कह दिया था कि अगर उन्हें ऐसा नहीं लगता है तो भी कोई परेशानी नहीं। मैं टेस्ट और वनडे की कप्तानी जारी रखना चाहता था, लेकिन टेस्ट टीम के सिलेक्शन के दौरान मुख्य चयनकर्ता ने उन्हें बताया कि वनडे की कप्तानी वापस ली जा रही है।" 

विराट की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जब गांगुली से उसके बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था, "मैं इस मामले में अभी कुछ नहीं कहना चाहता। हम इस मामले को देख लेंगे। आप इसे बीसीसीआई पर ही छोड़ दीजिए।" गांगुली के जवाब से स्पष्ट संकेत मिलते है कि आगामी दिनों में विराट कोहली पर कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है या फिर उन्हें अन्य किसी रूप में अपने बड़बोलेपन का परिणाम भुगतना पड़ सकता है। 

यह भी पढ़ें: 

VIRAT Vs BCCI Controversy: आजाद के बेबाक बोल, कहा- "चयनकर्ताओं ने विराट के मुकाबले आधे मैच भी नहीं खेले"

BCCI vs Virat Kohli: कोहली के साथ विवाद को खत्म करना चाहता है बोर्ड ! दादा बोले- 'चलो इसे आगे न ले जाएं'

VIRAT Vs BCCI Controversy: अब विराट के बचपन के कोच बीसीसीआई पर बरसे, कहा- "उनके पास पावर है पारदर्शिता नहीं"

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!
इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!