क्रिकेट के 'ज्ञानी बाबा' ने की भविष्यवाणी, इस दिन पैदा होगा भारतीय टीम का नया कप्तान

वीरेंद्र सहवाग ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। जिसमें उन्होंने लिखा है 9 जुलाई को कहीं न कहीं, भारत के भविष्य के कप्तान और आइकन का जन्म होगा। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 10, 2021 3:06 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : विराट कोहली (Virat kohli) भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी बखूबी संभाल रहे हैं। फिलहाल उनकी रिप्लेसमेंट को लेकर किसी तरह की कोई चर्चा नहीं है। लेकिन इस बीच क्रिकेट के ज्ञानी बाबा काहे जाने वाले वीरेंद्र सहवाग (virender Sehwag) ने बड़ी भविष्यवाणी की है और उन्होंने बताया कि भारतीय टीम का अगला कप्तान किस तारीख को पैदा होगा। जी हां, हाल ही में वीरू पाजी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने लिखा है 9 जुलाई को कहीं न कहीं, भारत के भविष्य के कप्तान और आइकन का जन्म होगा। सहवाग ने भारतीय कप्तान के पैदा होने की तारीख 9 जुलाई ही क्यों चुनी आइए आपको बताते हैं... 

'जुलाई में पैदा हो जाओ कैप्टन बन जाओ'
9 जुलाई को भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। जिसमें उन्होंने 7 से 10 जुलाई तक आने वाले भारतीय टीम के कप्तानों के जन्मदिन का जिक्र किया है। हालांकि इसमें 9 जुलाई का दिन खाली है और यहां पर एक प्रश्न चिन्ह लगा है जिसे लेकर वीरेंद्र सहवाग ने लिखा कि '9 जुलाई को कहीं ना कहीं फ्यूचर कप्तान और आइकन का जन्म होगा और आज उनका जन्मदिन मनाया जाएगा।' इतना ही नहीं उन्होंने लिखा कि 'जुलाई में पैदा हो जाओ कैप्टन बन जाओ।'

जुलाई में पैदा हुए भारत के 3 कप्तान
वीरू पाजी ने ऐसा इसलिए भी कहा क्योंकि 7 जुलाई को कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का जन्मदिन होता है। वहीं, 8 जुलाई को भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का जन्मदिन आता है। हालांकि 9 जुलाई का दिन खाली है लेकिन 10 जुलाई को एक और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का बर्थडे होता है। ऐसे में क्रिकेट के ज्ञानी बाबा कहे जाने वाले वीरेंद्र सहवाग ने भविष्यवाणी की है कि 9 जुलाई को भारतीय टीम का कप्तान पैदा हो सकता है। 

वायरल हुआ पोस्ट
सहवाग का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर कुछ ही देर में वायरल हो गया और 13 घंटे के अंदर 2.7 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं, तो वहीं कुछ लोग इस पर फनी कमेंट भी कर रहे हैं। कई यूजर्स बता रहे हैं कि उनका जन्म 9 जुलाई को हुआ है क्या वह भारतीय टीम के कप्तान बन सकते हैं। एक यूजर ने लिखा कि 'राजू का जन्म 9 जुलाई को हुआ है वह लेफ्ट आर्म स्पिनर है पर भारतीय कप्तान नहीं है।' तो एक यूजर ने लिखा कि 'विंडो 9 नहीं आया आई फोन 9 नहीं आया तो कैप्टन 9 कैसे आएगा?' 

10 जुलाई को है सुनील गावस्कर का जन्मदिन
भारत के पूर्व कप्तान और टेस्ट क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर 10 जुलाई को अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं। वह एक बेहतरीन बल्लेबाज और कॉमेंटेटर हैं। सुनील गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन का आंकड़ा पार करने वाले पहले क्रिकेटर है। इतना ही नहीं वह भारत की 1983 वर्ल्ड कप विनिंग टीम का भी हिस्सा थे।

ये भी पढ़ें-  ऑटोग्राफ मांगने गई लड़की पर आ गया था इस दिग्गज खिलाड़ी का दिल, देखें 47 साल की लाइफ की 10 बेस्ट फोटो

कोरोना को ताक पर रख खचाखच भरे स्टेडियम में होगा यूरो कप का फाइनल, 83 हजार दर्शकों ने खरीदा टिकट

Share this article
click me!