ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके वार्नर, सोशल मीडिया पर हो रही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की आलोचना

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ डेविड वार्नर ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। वार्नर ने 418 गेंदों में 335 रनों की पारी खेली।

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ डेविड वार्नर ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। वार्नर ने 418 गेंदों में 335 रनों की पारी खेली। वार्नर को वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज लारा का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 66 रनों की और जरूरत थी, पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने पार घोषित कर दी और वार्नर यह रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए। पारी घोषित करने को लेकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक बन रहा है। 

सीरीज के दूसरे मैच में वार्नर शानदार शानदार लय में थे। उनकी 335 रनों की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट पर 589 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की। इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड भी तोड़े. पर वार्नर लारा का रिकॉर्ड तोड़ पाते इससे पहले ही पेन ने पारी घोषित कर दी। 

Latest Videos

सोशल मीडिया पर फैंस ने पेन का मजाक बनाते हुए कहा कि यदि पेने पारी नहीं घोषित करते तो वार्नर लारा का रिकॉर्ड तोड़ देते, पर पेन ने पाकिस्तानी गेंदबाजों के साथ सहानुभूति दिखाते हुए पारी घोषित कर दी। 

वार्नर के फैंस ने बॉल टेपरिंग को लेकर उन पर लगे बैन को भी याद किया। उन लम्हों को याद करते हुए लोगों ने लिखा कि वार्नर एक चैंपिंयन खिलाड़ी हैं और इसा पारी से उन्होंने एक बार फिर खुद को साबित किया है। 

डेविड वार्नर की 335 रनों की यह पारी पिंक बाल के साथ सबसे बड़ी पारी है। इससे पहले पाकिस्तान के अजहर अली के नाम पिंक बॉल के साथ सबसे पड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज था। वार्नर की इस पारी को लेकर लोगों ने लारा को भी याद किया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ 2025 जयपुर राजस्थान की तर्ज पर बनाया गया हवामहल
'महंत जी जेब में क्या था?' CM Yogi के सामने ऐसा क्या हुआ जो हंस पड़े सभी साधु-संत
महाकुंभ 2025: विधुर बाबा की कहानी, नेपाल से प्रयागराज वो भी साइकिल से...
Sanjay Singh: देश की गाली-गलौज पार्टी के बारे में बहुत बड़ा खुलासा करने जा रहा हूं...