कोरोना के खिलाफ जंग में शामिल डॉक्टरों के लिए वार्नर ने शेव किया सिर, विराट और स्मिथ को किया चैलेंज

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर ने कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे डॉक्टरों का समर्थन करने के लिए अपने सिर के बाल शेव कर दिए हैं। उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई टीम के कई बड़े खिलाड़ियों को भी यह चैलेंज दिया है। अपना सिर शेव करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया

Asianet News Hindi | Published : Mar 31, 2020 7:05 AM IST

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर ने कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे डॉक्टरों का समर्थन करने के लिए अपने सिर के बाल शेव कर दिए हैं। उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई टीम के कई बड़े खिलाड़ियों को भी यह चैलेंज दिया है। अपना सिर शेव करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया और लिखा "कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे डॉक्टरों के लिए अपने सिर को शेव करने के चैलेंज में नॉमिनेट हुआ था। यहां आपके साथ टाइम लैप्स शेयर कर रहा हूं। यह दूसरा मौका है जब मैं टाइम लैप्स बना रहा हूं।"

अपना सिर शेव करने के बाद वार्नर ने फोटो शेयर करते हुए ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस, जो बर्न्स, एडम जाम्पा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को इस चैलेंज में टैग किया है। अब यदि कोहली या बाकी खिलाड़ी यह चैलेंज स्वीकार करते हैं तो उन्हें भी अपना सिर शेव करना होगा। यदि वो ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें वार्नर के सामने हार माननी होगी। अब देखना होगा कि कभी हार ना मानने वाले विराट यहां क्या करते हैं। 

विराट ने हाल ही में कटवाए हैं बाल
भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी वार्नर ने सिर शेव करने का चैलेंज दिया है। इस चैलेंज के मुताबिक कोहली को भी अपना सिर मुंड़वाना पड़ेगा। विराट ने हाल ही में अपने बाल कटवाए हैं और अबकी बार बाल काटने वाला कोई आन आदमी नहीं, बल्कि उनकी पत्नी अनुष्का ही थी। अनुष्का ने बाल काटते हुए वीडियो भी शेयर किया था। अब देखना होगा कि कोहली वार्नर के चैलेंज की खातिर अपनी नई हेयर स्टाइल कुर्बान करते हैं या ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के सामने हार मान लेते हैं। 

Share this article
click me!