साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पूर्व टीम इंडिया के करारा झटका लगा है। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पूर्व टीम इंडिया के करारा झटका लगा है। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस 22 साल के स्पिनर को एकदिवसीय टीम के अन्य सदस्यों के साथ केपटाउन की यात्रा करनी थी, लेकिन यह है अब संदेह है कि क्या वह दक्षिण अफ्रीका के लिए उड़ान भरेंगे। वनडे टीम के अन्य सदस्यों के साथ सुंदर मुंबई में हैं जहां से टीम बुधवार सुबह दक्षिण अफ्रीका के लिए उड़ान भरेगी।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी फिर टली
सुंदर चोट के कारण लगभग 10 महीनों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं, उन्होंने अपना आखिरी मार्च मार्च 2021 में खेला था। चोट से रिकवर होने के बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वापसी की थी। वे विजय हजारे ट्रॉफी के लिए तमिलनाडु टीम का हिस्सा थे जिसमें उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद ही उनकी एकदिवसीय टीम में वापसी हुई थी। हालांकि, अब कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब उनकी अंतरराष्ट्रीय वापसी अस्थायी रूप से प्रभावित हो सकती है।
बीसीसीआई ने क्या कहा...
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने वाशिंगटन सुंदर के बारे में जानकारी देते हुए कहा, "कुछ दिन पहले उनका कोरोना टेस्ट किया गया था जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को आई है। इसके बाद यह तय किया गया है कि वह टीम के साथ साउथ अफ्रीका की यात्रा नहीं करेंगे।"
सुंदर के पॉजिटिव आने से टीम को क्या नुकसान
वाशिंगटन सुंदर के कोरोना पॉजिटिव आने से टीम इंडिया को नुकसान तो होगा लेकिन इतना नहीं की टीम परेशानी में पड़ जाए। बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने भारतीय दल में पहले से ही दो अन्य स्पिनर्स को शामिल किया था। आर. अश्विन और युजवेंद्र चहल में रूप में टीम के पास दो स्पिनर हैं।
पांच दिनों के भीतर तीन मैच खेलेगा भारत
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज 19 जनवरी से शुरू होगी। पांच दिनों के भीतर ही टीम तीन मुकाबले खेलेगी। पहला वनडे 19 जनवरी को पार्ल में, दूसरे वनडे भी पार्ल में 21 जनवरी को और तीसरा मैच 23 जनवरी को केप टाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय वनडे टीम की कमान केएल राहुल के हाथ में होगी। रोहित शर्मा चोटिल होने के कारण इस दौरे पर टीम के साथ नहीं होंगे। वे हैमस्ट्रिंग की चोट से परेशान हैं।
यह भी पढ़ें:
IPL 2022 UPDATE: BCCI ने अहमदाबाद टीम को दिया लेटर ऑफ इंटेंट, मेगा ऑक्शन का रास्ता साफ
IPL Title Sponsor : चाइनीज मोबाइन कंपनी VIVO की आईपीएल से विदाई, TATA बना मुख्य प्रायोजक
Chris Morris Retirement: IPL इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास