भारत के खिलाफ पहले दो टी-20 के लिए कैरेबियाई टीम का ऐलान, 22 महीने बाद हुई इस खिलाड़ी की वापसी

वेस्टइंडीज टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज एंथनी ब्रैम्बल को पहली बार चुना गया है।

Sushil Tiwari | Published : Jul 23, 2019 12:10 PM IST / Updated: Jul 23 2019, 05:44 PM IST

एंटिगुआ। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 अगस्त से शुरु हो रहे तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले दो मैच के लिए वेस्टइंडीज ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। कार्लोस ब्रैथवेट की अगुआई वाली टीम में कीरोन पोलार्ड के अलावा सुनील नरेन को भी शामिल किया गया है। 22 महीने बाद नरेन की टी-20 टीम में वापसी हुई है। बता दें कि नरेन ने आखिरी मैच 16 सितंबर 2017 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। यानी करीब 22 महीने बाद वो कैरेबियाई टीम में वापसी कर रहे हैं। टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज एंथनी ब्रैम्बल को पहली बार चुना गया है।

दो मैच फ्लोरिडा तो एक गुयाना में...
तीन टी-20 सीरीज के शुरुआती दो मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में 3 और 4 अगस्त को खेले जाएंगे। जबकि फाइनल मैच 6 अगस्त को गुयाना में होगा। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि आखिरी मैच से पहले टीम में बदलाव किया जा सकता है।
 
क्रिस गेल को नहीं मिली जगह...
क्रिस गेल को टीम में जगह नहीं मिली है। वो कनाडा में टी-20 लीग खेलेंगे। चयन समिति के अंतरिम अध्यक्ष रॉबर्ट हेन्स के मुताबिक, गेल ने खुद ही अपना नाम वापस ले लिया था। उनकी जगह लेफ्ट हैंड बैट्समैन जॉन केम्पबेल को टीम में रखा गया है।

आईपीएल के धुरंधर आंद्रे रसेल की वापसी...
आईपीएल में कई धुआंधार पारियां खेलने वाले ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को टीम में रखा गया है। वर्ल्ड कप में चोट के कारण बाहर हुए आंद्रे रसेल को सीरीज से पहले फिटनेस टेस्ट पास करना होगा। लेफ्ट ऑर्म स्पिनर खेरी पिएरे को भी टीम में जगह मिली है। विकेटकीपर के तौर पर निकोलस पूरन को टीम में रखा गया है। वो अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। हालांकि एंथनी ब्रैम्बल को बैकअप के तौर पर शामिल किया गया है।

दो टी-20 के लिए ऐसी है वेस्टइंडीज की टीम...
कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), सुनील नरेन, कीमो पॉल, खेरी पिएरे, कीरोन पोलार्ड, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, आंद्रे रसेल, ओशाने थॉमस, एंथनी ब्रैम्बल (विकेटकीपर), जॉन कैम्पबेल, शेल्डन कॉटरेल, शिमरॉन हेटमायर, इविन लेविस।

Share this article
click me!