IND vs WI: भारत पहुंची वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम, Team India के खिलाफ खेलेगी दो अहम सीरीज, जानें पूरा कार्यक्रम

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 6 फरवरी को पहला वनडे एक बहुत ही खास और ऐतिहासिक होगा, क्योंकि भारत अपना 1000वां वनडे खेलेगा। भारतीय टीम 1000वां वनडे मैच खेलने वाली दुनिया की पहली क्रिकेट टीम बन जाएगी। 

स्पोर्ट्स डेस्क: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team, ) बुधवार को भारत पहुंच गई। टीम यहां भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के खिलाफ सीमित ओवरों की दो सीरीज खेलेगी। 'मेन इन मरून' 6 फरवरी से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीन वनडे मैच खेलेगी। इसके बाद कोलकाता के ईडन गार्डन में दोनों देशों के बीच तीन टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे। वैसे वेस्टइंडीज टीम के हौसले काफी बुलंद है, टीम ने हाल ही में टी 20 सीरीज में इंग्लैंड को हराया था। 

 

Latest Videos

 

भारत पहुंचने पर क्रिकेट वेस्टइंडीज ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट जारी की। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "हम अहमदाबाद में सुरक्षित रूप से पहुंच गए हैं और हम आगामी वनडे सीरीज के लिए ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते हैं।" विंडीज क्रिकेट ने अहमदाबाद हवाईअड्डे पर पहुंचने वाले खिलाड़ियों की कुछ तस्वीरें और एक वीडियो भी पोस्ट किया। 

बिना दर्शकों के खेले जाएंगे मैच 

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे अंतर्राष्ट्रीय सीरीज बिना दर्शकों के खेली जाएगी। इस बारे में गुजरात क्रिकेट संघ ने मंगलवार को ही पुष्टि की। संघ ने एक बयान जारी कर कहा था, "मौजूदा स्थिति को देखते हुए सभी मैच बिना दर्शकों के खेले जाएंगे। हम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज 2022 की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। कोरोना की गंभीरता को देखते हुए हमें यह कमद उठाने पड़ रहे हैं।" 

1000 वां वनडे खेलेगा भारत 

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 6 फरवरी को पहला वनडे एक बहुत ही खास और ऐतिहासिक होगा, क्योंकि भारत अपना 1000वां वनडे खेलेगा। भारतीय टीम 1000वां वनडे मैच खेलने वाली दुनिया की पहली क्रिकेट टीम बन जाएगी। भारत 6 फरवरी से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीन वनडे मैच खेलेगा और उसके बाद 16 फरवरी से कोलकाता के ईडन गार्डन में टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। 

इस बीच, पश्चिम बंगाल सरकार ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए 75 प्रतिशत भीड़ की उपस्थिति की अनुमति दी है। बंगाल क्रिकेट संघ ने इस बारे में जानकारी साझा करते हुए की। 

दोनों फॉर्मेंट के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है। 

वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और अवेश खान। 

टी 20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और हर्षल पटेल। 

भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे और टी 20 सीरीज का कार्यक्रम: 

वनडे सीरीज: 

पहला मैच- 6 फरवरी (अहमदाबाद, नरेंद्र मोदी स्टेडियम)
दूसरा मैच- 9 फरवरी, (अहमदाबाद, नरेंद्र मोदी स्टेडियम)
तीसरा मैच- 11 फरवरी, (अहमदाबाद, नरेंद्र मोदी स्टेडियम)

टी 20 सीरीज: 

पहला मैच- 16 फरवरी, (कोलकाता, ईडन गार्डन)
दूसरा मैच- 18 फरवरी, (कोलकाता, ईडन गार्डन)
तीसरा मैच- 20 फरवरी, (कोलकाता, ईडन गार्डन)

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022: बंगाल के खेल मंत्री मनोज तिवारी की 3 साल बाद आईपीएल में वापसी, जानिए उनका बेस प्राइस और उनका रिकॉर्ड

IPL 2022: वर्ल्ड क्रिकेट के तीन दिग्गजों धोनी, विराट और रोहित से हार्दिक पांड्या ने सीखी ये खास बातें

Birmingham Commonwealth Games 2022: ओपनिंग मैच में ऑस्ट्रेलिया से टकराएगी टीम इंडिया

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts