कोरोना काल में वेस्टइंडीज ने तोड़ा 20 साल का रिकार्ड, पहला टेस्ट जीत इंग्लैंड को दी मात

वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की मौजूदा टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार 16 जुलाई को मैनचेस्टर में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज के लिए जर्मेन ब्लैकवुड ने सबसे ज्यादा 95 रन बनाए। ब्लैकवुड का यह 11वां अर्धशतक था। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए वेस्टइंडीज को जोफ्रा आर्चर ने शुरू में ही करारे झटके दिए।

Asianet News Hindi | Published : Jul 13, 2020 5:49 AM IST / Updated: Jul 13 2020, 11:22 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क।  कोरोना काल के पहले इंटरनेशनल मैच में वेस्टइंडीज ने जीत के साथ आगाज किया है।  बता दें कि कोरोना काल में ये पहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज है, जिसमें बदले हुए हालात में दोनों टीमें खेल रही थी। कैरेबियाई टीम ने मेजबान इंग्लैंड को उसी की धरती पर पहले टेस्ट मैच में 4 विकेट से मात दे दी। बताते चले कि वेस्टइंडीज की इग्लैंड की धरती पर 20 साल पहले टेस्ट में ये जीत है।

1-0 से वेस्टइंडीज ने बनाई बढ़त
वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की मौजूदा टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार 16 जुलाई को मैनचेस्टर में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज के लिए जर्मेन ब्लैकवुड ने सबसे ज्यादा 95 रन बनाए। ब्लैकवुड का यह 11वां अर्धशतक था। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए वेस्टइंडीज को जोफ्रा आर्चर ने शुरू में ही करारे झटके दिए।

दूसरी पारी में  313 रनों सिमट गई इग्लैंड
दूसरी पारी में कप्तान बेन स्टोक्स (46) को विरोधी कप्तान होल्डर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया, उन्हें शाई होप ने लपका। 249 के स्कोर पर इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा। इसके बाद 253 के स्कोर पर जाक क्राउली (76) भी लौटे। उन्हें अल्जारी जोसफ ने अपनी ही गेंद पर लपक लिया। 265 के स्कोर पर उपकप्तान जोस बटलर (9) भी टिक नहीं पाए। उन्हें भी अल्जारी ने लौटाया। डोम बेस (3) और ओली पोप (12) को क्रमशः 278 और 279 के स्कोर पर शेनॉन गैब्रियल ने बोल्ड किया। मार्क वुड (2) और जोफ्रा आर्चर (23) को आउट कर शेनॉन गैब्रियल ने इंग्लैंड की दूसरी पारी 313 रनों पर समेट दी।

Share this article
click me!