इस कैरिबियाई क्रिकेटर ने सचिन तेंदुलकर से मांगी हेल्प, कहा- 'हजारों डॉलर्स नहीं 10-15 बैट की काफी है'

Published : Aug 06, 2022, 05:16 PM IST
इस कैरिबियाई क्रिकेटर ने सचिन तेंदुलकर से मांगी हेल्प, कहा- 'हजारों डॉलर्स नहीं 10-15 बैट की काफी है'

सार

वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर व तेज गेंदबाद विंस्टन बेंजामिन (Winston Benjamin) भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से मदद मांगी है। हालांकि वेस्टइंडीज के इस क्रिकेटर की मदद भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन भी कर चुके हैं।

Winston Benjamin. वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज विंस्टन बेंजामिन ने सचिन तेंदुलकर से मदद मांगी है। बेंजामिन ने टीम इंडिया और आईपीएल में खेलने वाले नामी क्रिकटर्स से भी मदद की गुहार लगाई है। हालांकि बेंजामिन मदद के नाम पर पैसों की मांग नहीं कर रहे बल्कि वे क्रिकेट का सामान मांग रहे हैं। बेंजामिन ने क्रिकेट बैट सहित अन्य सामानों की मांग की है। बेंजामिन वेस्टइंडीज में युवा क्रिकेटरों को देने के लिए सामान मांग रहे हैं।

वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विंस्टन बेंजामिन ने एक खेल पत्रकार के यूट्यूब चैनल से बातचीत के दौरान यह बातें कही हैं। बेंजामिन ने कहा कि भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने भी उनकी मदद की थी। इसके लिए बेंजामिन ने अजहर को थैंक्स भी कहा है। दरअसस बेंजामिन वेस्टउइंडीज के स्थानीय खिलाड़ियों की मदद के लिए यह सब कर रहे हैं, ताकि उन्हें प्रैक्टिस करने का सामान मिल जाए।

सचिन तेंदुलकर से क्या कहा
57 साल के कैरिबियाई लीजेंड ने कहा कि मिस्टर सचिन तेंदुलकर यदि आप इस पोजीशन पर हैं तो हमारी मदद कीजिए। मैं अपने दोस्त मोहम्मद अजहरूद्दीन को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने कुछ सामग्री भेजी है। अपने वीडियो मैसेज में बेंजामिन ने अपना फोन नंबर भी शेयर किया है। ताकि सचिन तेंदुलकर या कोई अन्य क्रिकेटर उनसे संपर्क कर सके।

बेंजामिन ने और क्या कहा
पूर्व तेज गेंदबाज का कहना है कि पहले शारजाह में काफी क्रिकेट हुआ करता था, जिसका फायदा मिलता था। लेकिन मुझे फायदा नहीं बल्कि क्रिकेट सामग्री की मदद चाहिए। बेंजामिन ने कहा कि मुझे हजारों डॉलर्स नहीं बल्कि 10-15 बैट की मदद चाहिए, यही मेरे लिए बहुत बड़ी मदद होगी। यह मिलेगा तो मैं इसे स्थानीय युवाओं को बांट सकूंगा ताकि वे क्रिकेट खेल सकें।

यह भी पढ़ें

FIFA ने AIFF को प्रतिबंध की दी धमकी, छीन ली जाएगी महिला अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी
 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL हो या टेस्ट, 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं?
IND vs SA, T20I: हार्दिक-शुभमन की वापसी तय, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11