वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने किया पीएम मोदी को धन्यवाद, कोरोना महामारी से बचने प्रधानमंत्री ने की थी मदद

Published : Mar 18, 2021, 02:46 PM ISTUpdated : Mar 18, 2021, 02:52 PM IST
वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने किया पीएम मोदी को धन्यवाद, कोरोना महामारी से बचने प्रधानमंत्री ने की थी मदद

सार

वेस्टइंडीज के खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने जमैका में कोरोनोवायरस के टीके भेजने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है। बता दें कि इस महीने 8 मार्च को भारत सरकार ने जमैका को एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की 50,000 खुराक भेजी थी। 

स्पोर्ट्स डेस्क: कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया में छाया हुआ। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इस बीमारी से बचने के लिए अपने देश के साथ दूसरे देशों की मदद के लिए भी हाथ बढ़ाया है। हाल ही में पीएम ने जमैका में कोरोना की वैक्सीन भेजी थी, जिसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाड़ी आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने जमैका (Jamaica) में कोरोनोवायरस के टीके (Covid-19 vaccines) भेजने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है। 

आंद्रे रसेल ने कहा कि 'मैं प्रधानमंत्री मोदी और इंडियन हाई कमिशन को धन्यवाद कहना चाहता हूं। कोरोना के टीके यहां हैं और हम उत्साहित हैं। मैं दुनिया को वापस सामान्य देखना पसंद करूंगा। जमैका के लोग वास्तव में इसकी सराहना करते हैं और भारत और जमैका अब भाई हैं। मैं इसकी सराहना करता हूं और वहां पर सुरक्षित रह सकता हूं।' 

50 हजार डोज वैक्सीन पीएम ने जमैका भेजी
बता दें कि इस महीने 8 मार्च को भारत सरकार ने जमैका को एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की 50,000 खुराक भेजी थी। जिसके बाद जमैका ने भारत को कोरोनावायरस टीकों की खुराक भेजने के लिए धन्यवाद दिया था। एक ट्वीट में, जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होल्नेस ने कहा था, 'मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि कल दोपहर को, हमें भारत सरकार द्वारा दान की गई एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की 50,000 खुराक की पहली खेप मिली। हम सरकार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।' 

PREV

Recommended Stories

IND vs NZ: दूसरे ODI में भारत की करारी हार, न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से रौंदा; राहुल के शतक पर फिरा पानी
WPL में बुलेट की रफ्तार से फिफ्टी ठोकने वाली 5 धाकड़ बल्लेबाज