जब मोहम्मद शमी पर गुस्साए धोनी ने कहा- देख मैं तेरा कप्तान हूं, बेवकूफ किसी और को बनाना

शमी ने इस मैच को याद करते हुए बताया कि मेरी गेंद पर विराट कोहली से ब्रेंडन मैक्कलम का कैच छूट गया । उस वक्त वे 14 रन पर ही खेल रहे थे। हमने सोचा कोई बात नहीं हम इन्हें जल्द ही आउट कर लेंगे। लेकिन उन्होंने भारत के खिलाफ अपने करियर का पहला तिहरा शतक लगा दिया।

स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लोग कैप्टन कूल के नाम से जानते हैं। लोगों ने जब भी उन्हें मैदान पर खेलते हुए देखा है वे हमेशा शांत और कूल हो कर ही खेलते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि माही गुस्सा भी करते हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि टीम में उनके साथी और भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने धोनी को लेकर एक खुलासा किया है। उन्होंने क्रिकेटर मनोज तिवारी के साथ इंस्टाग्राम लाइव में उस वकया को याद किया जिसमें एमएस ने गुस्से में शमी से कहा था, 'मैं तुम्हारा कप्तान हूं मुझे बेवकूफ मत बनाओ'। 

मैक्कलम ने लगा था तिहरा शतक
दरअसल ये बात साल 2014 की है जब भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर वेलिंग्टन में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेल रही थी। शमी ने इस मैच को याद करते हुए बताया कि मेरी गेंद पर विराट कोहली से ब्रेंडन मैक्कलम का कैच छूट गया । उस वक्त वे 14 रन पर ही खेल रहे थे। हमने सोचा कोई बात नहीं हम इन्हें जल्द ही आउट कर लेंगे। लेकिन उन्होंने भारत के खिलाफ अपने करियर का पहला तिहरा शतक लगा दिया। और उन्होंने 302 रनों की पारी खेली थी। 

Latest Videos

धोनी ने कहा, बेवकूफ किसी और को बनाना
शमी ने आगे बताया कि जब उन्होंने 300 रन जड़ दिए। इसके बाद एक और बल्लेबाज का कैच छूट गया। मैं परेशान हो कर बाउंसर डालने लगा। उसी में से एक गेंद माही भाई के ऊपर से निकल गई। उन्होंने उस वक्त तो कुछ नहीं बोला। लेकिन हम जब ड्रेसिंग रूम की तरफ जाने लगे तो वो मेरे पास आए और कहा, 'मुझे पता है कि उस वक्त कैच ड्रॉप हो गया था लेकिन तुम्हें तो अच्छी गेंद डालनी चाहिए थी। मैंने उनसे कहा कि गलती से मेरे हाथ से गेंद छूद गई थी।

इस पर उन्होंने सख्त लहजे में मुझसे कहा "देख बेटा बहुत लोग आए मेरे सामने और बहुत लोग खेल के निकल गए, झूठ मत बोल। हम तुम्हारे कप्तान हैं, ये बेवकूफ किसी और को बनाना।" 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?