कोहली के खिलाफ पिच से मिल रहे मूवमेंट का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे : लैथम

लैथम ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब विराट बल्लेबाजी के लिये आएगा तो हम तैयार हो जाएंगे। वह बेहतरीन बल्लेबाज है और यही वजह है कि वह लंबे समय तक नंबर एक बल्लेबाज रहा। ’’

क्राइस्टचर्च. न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम का मानना है कि दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली को परेशानी में डालने के लिये उनकी टीम पिच से मिलने वाले मूवमेंट का फायदा उठाने की कोशिश करेगी।

कोहली के खिलाफ पिच का फायदा उठाएगी न्यूजीलैंड

Latest Videos

कोहली इस दौरे में अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं। उन्होंने वेलिंगटन में पहले टेस्ट मैच में दो और 19 रन बनाये थे। लैथम ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब विराट बल्लेबाजी के लिये आएगा तो हम तैयार हो जाएंगे। वह बेहतरीन बल्लेबाज है और यही वजह है कि वह लंबे समय तक नंबर एक बल्लेबाज रहा। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘उसने लंबे समय तक अच्छा प्रदर्शन किया और किसी भी तरह की परिस्थिति में अच्छा खेल दिखाया। अगर पिच से एकतरफा मूवमेंट मिलता है तो हम उसका फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। ’’

नील वैगनर की वापसी से न्यूजीलैंड की गेंदबाजी मजबूत हुई

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी वेलिंगटन में अपेक्षाकृत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये थे लेकिन लैथम ने कहा कि वे विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं और टीम उनको लेकर निश्चित तौर पर सतर्क रहेगी। उन्होंने कहा, ‘‘पहले टेस्ट मैच में हमने वास्तव में इन गेंदबाजों का अच्छा सामना किया लेकिन वे विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं और हमें सतर्क रहना होगा। निश्चित तौर पर वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे और अगर हम उनका अच्छी तरह से सामना करते हें तो इससे हमारे पास अच्छा मौका होगा।’’ लैथम ने कहा कि नील वैगनर की वापसी से टीम की गेंदबाजी अधिक मजबूत हुई है।

उन्होंने कहा, ‘‘वह अपना शानदार प्रदर्शन करने के लिये बेताब होगा। वह कई वर्षों से हमारे लिये अच्छा प्रदर्शन करता रहा है। वह छोटे कद का गेंदबाज है और ऐसे में उसे खेलना आसान नहीं होता है। ’’

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)
 

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल