RCB VS CSK: मैच के दौरान स्टैंड में लड़की ने घुटने के बल बैठ प्रेमी को किया प्रपोज

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मैच के दौरान एक लड़की ने अपने प्रेमी को प्रपोज किया। प्रेमी जोड़े को देख अंग्रेजी में कमेंट्री कर रहे कमेंटेटर भी रोमांचित हो गए। उन्होंने कहा "ऑ लूक एट दिस"।

स्पोर्ट्स डेस्क: पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बुधवार को आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 49वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 13 रन से हरा दिया। यह मैच दोनों टीमों के लिए अहम था, जिसके चलते खिलाड़ी जीतने के लिए पूरा दमखम लगा रहे थे। इस बीच स्टैंड में जो कुछ हुआ उसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। यहां एक लड़की ने घुटने के बल बैठकर लड़के को प्रपोज किया, जिसके बाद प्रेमी ने उसे गले लगा लिया। 

बात 11वें ओवर की है। 174 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन पावर प्ले के बाद कम अंतराल पर कई विकेट गिर गए। 11वें ओवर में चेन्नई के बल्लेबाज स्पिन बॉलर के सामने रन बनाने की कोशिश कर रहे थे तभी अचानक कैमरा स्टैंड की ओर घुमा। बेंगलुरु के समर्थकों का एक समूह एक जगह इक्ट्ठा था। लाल टीशर्ट पहनी एक लड़की घुटने के बल बैठ अपने प्रेमी को प्रपोज कर रही थी। वह इस खास पल के लिए अंगूठी लाई थी। प्रेमी ने आरसीबी की जर्सी पहन रखी थी। 

Latest Videos

 

 

यह भी पढ़ें- IPL 2022, RCB vs CSK: नहीं चला धोनी का जादू, बेंगलुरु ने चेन्नई को 13 रन से हराया

रोमांचित हुए कमेंटेटर
हजारों लोगों के सामने प्रेमिका को प्रपोज करता देख प्रेमी थोड़ी देर ठिठक जाता है। इसके बाद वह मुस्कुराते हुए प्रेम प्रस्ताव स्वीकार करता है और अपना हाथ आगे बढ़ाता है। लड़की को मानों मन मांगी मुराद मिल जाती है। वह अपने प्रेमी को अंगूठी पहनाती है। इसके बाद लड़का प्रेमिका को गले लगा लेता है। प्रेमी जोड़े को देख अंग्रेजी में कमेंट्री कर रहे कमेंटेटर रोमांचित हो जाते हैं। वह कहते हैं "ऑ लूक एट दिस"। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- क्रिकेटर ऋद्धिमान साहा को धमकी देने वाले जर्नलिस्ट पर BCCI ने लगाया दो साल का बैन, स्टेडियम में एंट्री बंद

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah