ICC Women's World Cup 2022: भारत ने बांग्लादेश को बड़े अंतर से हराया, स्नेह-पूजा का ऑलराउंड प्रदर्शन

Womens Cricket World Cup 2022: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) का प्रदर्शन महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 में अब तक 6 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से टीम ने 3 में जीत दर्ज की है और तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) ने मंगलवार को महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 (Women's Cricket World Cup 2022) के छठे मैच में शानदार जीत दर्ज की। भारत ने बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम (Bangladesh Women's Cricket Team) को 110 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। 

पूजा-स्नेह का ऑलराउंड प्रदर्शन 

Latest Videos

230 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी बांग्लादेश टीम 40.3 ओवरों में 119 रन बनाकर ढेर हो गई। भारतीय टीम की ओर से स्नेह राणा और पूजा वस्त्रकर ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन कर टीम की जीत को आसान बना दिया। पहले इन दोनों ने बल्लेबाजी में कमाल दिखाते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचाया, फिर विरोधियों को जल्दी समेटने में भी अहम योगदान दिया। स्नेह राणा ने 10 ओवर गेंदबाजी कर मात्र 30 रन खर्च कर 4 विकेट लिए। पूजा वस्त्रकर 2 विकेट लेने में कामयाब रही। 

यह भी पढ़ें: शेन वॉर्न को याद कर भावुक हुए हरभजन सिंह, एक खास घटना का जिक्र कर दिखाए अपने जज्बात

बांग्लादेश की खराब बल्लेबाजी  

इस मैच में बांग्लादेश की बल्लेबाजी औसत से भी काफी नीचे रही। टीम की शुरुआत ऐसी खराब रही कि 12 रन पर ही शरमीन अख्तर (5 रन) के रूप में पहला विकेट गिर गया। इसके बाद टीम के खाते में 3 रन ही जुड़े थे कि फरगना हक (0) के रूप में दूसरा झटका लगा। इसके बाद भी लगातार विकेटों का पतन होता रहा। हालत ये हो गई कि 35 के स्कोर पर ही आधी टीम आउट होकर पवेलियन लौट गई। 

टीम की ओर से सर्वाधिक सलमा खातून ने सर्वाधिक 32 रन बनाए। इसके अलावा लता मंडल ने 24 रनों की पारी खेली। बीच के ओवर्स में इन्हीं दोनों ने टीम को संभाला नहीं तो यह हार और भी शर्मनाक हो सकती थी। बांग्लादेश की खराब बल्लेबाजी का आलम ये रहा कि छह बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सकी। 

यस्तिका भाटिया का शानदार अर्धशतक 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर केवल 229 रन ही बना सकी। भारत की ओर से यस्तिका भाटिया ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 80 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाए। इसके अलावा ओपनर शेफाली वर्मा ने 42 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान शेफाली ने 6 चौके और 1 छक्का जमाया। दूसरी ओपनर स्मृति मंधाना ने 51 गेंदों में 30 रन बनाए। 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: केएल राहुल ने बताई लखनऊ सुपर जायंट्स में शामिल होने की वजह

अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई टीम इंडिया

भारतीय टीम एक समय में बिना किसी विकेट के 73 रन बनाकर मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही थी। 74 के स्कोर पर टीम को एक के बाद तीन झटके लगे और टीम बैकफुट पर चली गई। इसके बाद टीम पूरी पारी के दौरान दबाव में ही रही। 74 के स्कोर पर पहले स्मृति मंधाना नाहिदा अख्तर की शिकार बनी। इसके बाद इसी स्कोर पर रितु मोनी ने 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर पहले शेफाली वर्मा और चौथी गेंद पर मिताली राज (0) भी आउट होकर चलती बनी। 

पूजा-स्नेह ने बचाई लाज

इसके बाद भी टीम टीम दबाव से नहीं उबर सकी और नियमित अंतराल में विकेट खोती रही। अनुभवी बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर (14 रन) और रिचा घोष (26 रन) कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी। अंतिम ओवर्स में पूजा वस्त्रकर (30* रन) स्नेह राणा (27 रन) ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए टीम को इस मैच को हर हाल में जीत दर्ज करना जरूरी है। 

बांग्लादेश की ओर से रितु मोनी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। भारतीय टीम को बैकफुट पर धकेलने में रितु का ही सबसे बड़ा हाथ रहा। इसके अलावा नाहिदा अख्तर दो विकेट लेने में कामयाब रही। जहानारा आलम के खाते में एक विकेट आया। 

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022: आरसीबी कैंप में शामिल हुआ ये सुपरस्टार, अब बल्ले से धमाल मचाने को है बेताब

लगातार दो बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों के फाइनल खेलने के बाद लक्ष्य सेन ने लिया हैरान करने वाला फैसला

उत्तर प्रदेश में खिलाड़ियों के लिए 'अच्छे दिन आने वाले हैं', भारी भरकम बजट के साथ बदलेगी किस्मत

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी