रोहित शर्मा संग बातचीत में जातिसूचक कमेंट पर मचा था बवाल, FIR के बाद युवराज ने मांगी माफी

Published : Jun 05, 2020, 03:38 PM IST
रोहित शर्मा संग बातचीत में जातिसूचक कमेंट पर मचा था बवाल, FIR के बाद युवराज ने मांगी माफी

सार

युवा लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल के टिकटॉक वीडियो पर विवादित जातिसूचक कमेंट को लेकर दिग्गज ऑल राउंडर युवराज सिंह ने माफी मांग ली। क्रिकेटर ने ट्विटर पर माफीनामा शेयर किया है। 

स्पोर्ट्स डेस्क। पिछले दिनों एक बातचीत के दौरान टीम इंडिया के युवा लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल के टिकटॉक वीडियो पर विवादित कमेंट को लेकर दिग्गज ऑल राउंडर युवराज सिंह ने माफी मांग ली। उन्होंने ट्विटर पर अपनी सफाई पेश की है। पूरे प्रकरण को लेकर युवी ने ट्विटर पर बयान जारी किया है। इसमें क्रिकेटर ने लिखा, "मैं साफ करना चाहता हूं कि मैं रंग, जाति, पंथ या लिंग के आधार पर किसी भी तरह के भेदभाव में यकीन नहीं रखता।" 

युवी ने यह भी लिखा,  मैं लोगों की भलाई में जिंदगी जी है और आगे भी ऐसा ही चाहता हूं। मैं समझता हूं कि मैं अपने दोस्तों से बात कर रहा था और उस समय मेरी बात को गलत तरीके से लिया गया, जो ठीक नहीं था। एक जिम्मेदार भारतीय के नाते मैं कहना चाहता हूं कि अगर अनजाने में मेरी बात से किसी को दुख पहुंचा है तो मैं खेद प्रकट करता हूं। हमेशा देश और देश के लोगों से मेरा प्यार रहेगा।"

इससे पहले गुरवार को मामले में युवी के खिलाफ हरियाणा के हिसार जिले में एक FIR दर्ज हुई है। ये FIR एक दलित एक्टिविस्ट ने कराई थी। एक्टिविस्ट ने गिरफ्तारी की मांग भी की थी। बताते चलें कि युवी की टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर कैम्पेन चला और लोगों ने उनके खिलाफ नाराजगी जाहिर की थी। 

विवाद कहां से शुरू हुआ?
दरअसल, पिछले दिनों रोहित शर्मा के साथ युवी इंस्टाग्राम पर लाइव चैट कर रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान उन्होंने लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल को लेकर एक जातिसूचक शब्द इस्तेमाल किया था। 

युवी के नाम हाल का दूसरा बड़ा विवाद 
विवादित कमेन्ट से पहले हाल ही में युवी को लेकर एक और विवाद खड़ा हो गया था। उन्होंने कोरोना रिलीफ़ के लिए शाहिद आफरीदी के फाउंडेशन की मदद की थी। इसी बात को लेकर उनकी खूब आलोचना हुई। मगर बाद में जब आफरीदी के भारत विरोधी बयान दिया तो युवराज ने आफरीदी से नाता तोड़ने और अपने किए पर पछतावा जाहिर किया। 

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 5th T20i: अहमदाबाद में भारत की धमाकेदार जीत, साउथ अफ्रीका हराकर सीरीज पर किया कब्जा
IND vs SA 5th T20i: हार्दिक पांड्या ने बल्ले से मचाई सनसनी, तोड़ डाला अभिषेक शर्मा का रिकॉर्ड