Sixer King पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, जानें क्या है पूरा मामला

पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। अब युवराज सिंह ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। दरअसल, उन्होंने पिछले साल जून में इंस्टा लाइव चैट के दौरान जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया था। इसके बाद हरियाणा में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।

स्पोर्ट्स डेस्क :  पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। दरअसल, उन्होंने पिछले साल जून में इंस्टा लाइव चैट के दौरान जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया था। इसके बाद इस साल फरवरी में हरियाणा के हिसार जिले के हांसी थाने में युवराज (Yuvraj Singh) के खिलाफ आईपीसी की धारा 153, 153 ए, 295, 505 और SC/ST Act की 3 (1) (r) and 3 (1) (s) के तहत मामला दर्ज किया गया। वकील रजत कलसन ने उनके ऊपर दलित समाज को लेकर जातिवादी टिप्पणी करने की शिकायत की गई थी। अब युवराज सिंह ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दायर की है।

कलसन ने की युवराज की गिरफ्तारी की मांग
समाजसेवी और वकील रजत कलसन ने एसपी हंसी से युवराज के खिलाफ 8 फरवरी को मुकदमा दर्ज करवाया था और उनकी गिरफ्तार की मांग की थी। उन्होंने शिकायत में कहा कि 'इस टिप्पणी ने दलितों की भावनाओं को आहत किया है क्योंकि सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा है।'

Latest Videos

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल को कहे थे जातिसूचक शब्द
जून 2020 में रोहित शर्मा के साथ एक लाइव चैट के दौरान युवराज सिंह ने भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल (yuzvendra chahal) के खिलाफ जातिसूचक शब्द इस्तेमाल किया था। इसके बाद युवराज को सोशल मीडिया पर नाराजगी का सामना करना पड़ा था। उस वक्त Twitter पर #युवराज_सिंह_माफी_मांगो  ट्रेंड कर रहा था। इसके बाद उन्होंने सावर्जनिक प्लेटफॉर्म पर माफी भी मांगी थी। ट्वीट कर उन्होंने कहा था कि  'यह स्पष्ट करने के लिए है कि मैंने भी किसी भी तरह के भेदभाव में विश्वास नहीं किया है, चाहे वो जाति हो, रंग हो, नस्ल हो या लिंग हो। मैंने अपनी पूरी जिंदगी लोगों की भलाई में लगाई है और लगा रहा हूं। मैं हर किसी के सम्मानजनक जिंदगी के अधिकार में विश्वास करता हूं। मैं समझता हूं कि जब मैं अपने दोस्तों से बातचीत कर रहा था तो मुझे गलत तरीके से लिया गया, जो गैरजरूरी था। हालांकि, एक जिम्मेदार भारतीय के तौर पर मैं कहना चाहता हूं कि अगर मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, तो मैं इसके लिए दुख जता रहा हूं। भारत और इसके लोगों के लिए मेरा प्यार अंतहीन है।'

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts