बुमराह की स्विंग देखकर युवराज को याद आई 6 साल पुरानी बात, जब उन्होंने खुद की थी एक भविष्यवाणी, जो हो सकती है सच

Published : Sep 02, 2019, 05:50 PM ISTUpdated : Sep 02, 2019, 06:01 PM IST
बुमराह की स्विंग देखकर युवराज को याद आई 6 साल पुरानी बात, जब उन्होंने खुद की थी एक भविष्यवाणी, जो हो सकती है सच

सार

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा जमैका टेस्ट जसप्रीत बुमराह की हैट्रिक के लिए जाना जाएगा। वह टेस्ट क्रिकेट में हैट-ट्रिक लेने वाले भारत के तीसरे गेंदबाज बने। खास बात यह है कि ये सभी विकेट उन्हें स्विंग से ही मिले। बुमरान की तारीफ करते हुए पूर्व क्रिकेट युवराज सिंह ने साल 2013 का एक किस्सा याद दिलाया।  

खेल डेस्क. भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा जमैका टेस्ट जसप्रीत बुमराह की हैट्रिक के लिए जाना जाएगा। वह टेस्ट क्रिकेट में हैट-ट्रिक लेने वाले भारत के तीसरे गेंदबाज बने। खास बात यह है कि ये सभी विकेट उन्हें स्विंग से ही मिले। बुमरान की तारीफ करते हुए पूर्व क्रिकेट युवराज सिंह ने साल 2013 का एक किस्सा याद दिलाया।

6 साल पहले युवराज ने की थी भविष्यवाणी


- युवराज सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा, "बुमराह जैसा गेंदबाज कई पीढ़ियों में एक ही बार सामने आता है। मैंने पहली बार 2013 में मोहाली के पीसीए स्टेडियम में गुजरात के खिलाफ रणजी ट्रॉफी खेल के दौरान उनका (बुमराह) सामना किया था। मैंने उनके चार ओवर खेले। तभी मुझे एहसास हो गया कि वह टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए मैच विजेता बनने जा रहे हैं"

- अपनी घातक गेंदबाजी पर बुमराह ने कहा, 'मैंने इंग्लैंड में काफी क्रिकेट खेला है। हमने काफी टेस्ट मैच खेले और ड्यूक गेंद से गेंदबाजी की। इससे काफी मूवमेंट मिलती है। इससे आपको आउटस्विंग और इनस्विंग डालने का कॉन्फिडेंट मिलता है। मुझे इस अनुभव का फायदा मिला।"

PREV

Recommended Stories

भारत के लिए अब कब खेलेंगे RO-KO? जानें विराट कोहली और रोहित शर्मा का अपकमिंग वनडे शेड्यूल
'ऑस्ट्रेलिया कमजोरों के लिए नहीं...', हार के बाद बेन स्टोक्स बौखलाए, क्रिकेट जगत में आया भूचाल