वेब सीरीज के जरिए एक्टिंग में डेब्यू करेंगे, युवराज पत्नी हेजल और भाई जोरावर भी आएंगे नजर

Published : Feb 18, 2020, 08:47 PM ISTUpdated : Feb 18, 2020, 08:48 PM IST
वेब सीरीज के जरिए एक्टिंग में डेब्यू करेंगे, युवराज पत्नी हेजल और भाई जोरावर भी आएंगे नजर

सार

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह अपने भाई जोरावर सिंह और पत्नी तथा अभिनेत्री हैजल कीच के साथ वेब सीरीज में अभिनय के लिये तैयार हैं। वेब सीरीज को असम स्थित 'ड्रीम हाउस प्रोडक्शंस' का सहयोग हासिल है।

गुवाहाटी. पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह अपने भाई जोरावर सिंह और पत्नी तथा अभिनेत्री हैजल कीच के साथ वेब सीरीज में अभिनय के लिये तैयार हैं। वेब सीरीज को असम स्थित 'ड्रीम हाउस प्रोडक्शंस' का सहयोग हासिल है।

प्रोडक्शन बैनर की नीता सरमा ने बताया कि जोरावर वेब सीरीज में मुख्य भूमिका निभाएंगे और उनकी मां शबनम सिंह भी इससे जुड़ी हैं। यहां संवाददाता सम्मेलन में मौजूद रहीं शबनम ने कहा कि वह वेब सीरीज से जुड़कर बेहद गौरवान्वित और उत्साहित महसूस कर रही हैं।

वहीं सरमा ने कहा, 'पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह और उनके भाई जोरावर सिंह के साथ वेब सीरीज बनाना सम्मान की बात है।'

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

लखनऊ: भारत-साउथ अफ्रीका मैच रद्द होने से BCCI पर उठे सवाल, ठंड में क्यों चुना कोहरे वाला वेन्यू
IND vs SA: लखनऊ में धुंध के चलते चौथा T20i रद्द, टॉस भी नहीं हो पाया संभव