Yuzvendra Chahal पर चढ़ा अल्लू अर्जुन का खुमार, पुष्पा फिल्म के डायलॉग पर किया कमाल

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह पुष्पा- द राइस के फेमस डायलॉग पर एक्ट करते नजर आ रहे हैं। 

स्पोर्ट्स डेस्क : एक तरफ भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज (Ind vs Wi) के खिलाफ होम ग्राउंड पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। अबतक वह 2 मैच जीत चुकी है और 11 फरवरी को तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेलेगी। तो वहीं, दूसरी ओर टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इन दिनों फील्ड के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी छाए हुए हैं। हाल ही में उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह साउथ मूवी पुष्पा- द राइस के फेमस डायलॉग 'पुष्पा पुष्पाराज, मैं झुकूंगा नहीं' पर एक्ट करते नजर आ रहे हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं युजवेंद्र चहल का ये धांसू अंदाज...

युजी चहल में गुरुवार को इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में युजवेंद्र का अलग ही अंदाज नजरा आ रहा है। दरअसल, इस वीडियो में युजी पुष्पा मूवी के फेमस डायलॉग 'पुष्पा पुष्पाराज, मैं झुकूंगा नहीं' पर धांसू एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने लिखा पुष्पा.... सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अब तक 4 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। हालांकि, उनके इस वीडियो पर फैंस उनकी टांग खिंचाई करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। एक्टर अली गोनी ने लिखा कि 'फिर बॉल कौन उठाएगा?' तो वहीं, बेहराम सिगनपोरिया ने उनके 100 विकेट लेने का जिक्र किया और लिखा कि 'विकेट सेलिब्रेशन ऐसा ही होना चाहिए।' ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर ने वीडियो पर कमेंट किया और उन्हें 'कॉपी कैट' कहा।

ये भी पढ़ें- IND vs WI : गब्बर की वापसी से वेस्ट इंडीज के क्लीन स्वीप की बढ़ी उम्मीदें, शिखर धवन- रोहित शर्मा करेंगे ओपन

Viral Video: क्रिकेटर मोहम्मद शमी की वाइफ का धांसू अंदाज, 'पुष्पा' के गाने 'सामी-सामी' पर किया जोरदार डांस

इससे पहले कई क्रिकेटर अल्लू अर्जुन की फिल्म के डायलॉग और गाने पर एक्ट कर चुके हैं। जिनमें डेविड वॉर्नर भी एक है। हाल ही में, विराट कोहली ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में ओडिन स्मिथ का मुश्किल कैच पकड़ने के बाद श्रीवल्ली गाने का हुक स्टेप अपने अंदाज में कॉपी किया। सोशल मीडिया पर विराट के डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि हाल ही में युजवेंद्र चहल ने भारत के 1000वें वनडे मैच में अपने वनडे करियर के 100 विकेट पूरे किए। ये कारनाम उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में किया। चहल सबसे तेज 100 वनडे विकेट पूरे करने वाले भारत के पांचवें गेंदबाज बने। वहीं, वो सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले कुलदीप यादव के बाद दूसरे भारतीय स्पिनर बने हैं। 

भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा और आखिरी वनडे शुक्रवार, 11 फरवरी को खेलने वाली है। पहले दो मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की है और तीसरे और आखिरी वनडे में कप्तान रोहित शर्मा और उनकी टीम से जीत की उम्मीद की जा रही है।

ये भी पढ़ें- IND vs WI: 15 साल से विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं हारा भारत, देखें टीम इंडिया के ये शानदार रिकॉर्ड्स

इस विदेशी क्रिकेटर ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स के नाम पर किया अपनी बेटी का नामकरण

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025