चहल ही नहीं, उनकी बीवी भी है विरुष्का की बड़ी फैन, दोनों के लिए लिखीं दिल को छू लेने वाली बात

Published : Jun 18, 2021, 03:04 PM IST
चहल ही नहीं, उनकी बीवी भी है विरुष्का की बड़ी फैन, दोनों के लिए लिखीं दिल को छू लेने वाली बात

सार

चहल की वाइफ धनाश्री ने इंस्टग्राम पर एक मजेदार 'Ask Me Anything' सेशन किया। जिसमें उन्होंने विराट और अनुष्का के बारे में अपनी दिल की बात शेयर की।

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इस समय अपनी वाइफ के साथ मुंबई के एक होटल में क्वारंटीन है। दरअसल, वह जुलाई में होने वाली लिमिटेड ओवर की सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा है, ऐसे में नियम के तहत उन्हें 14 दिन तक आइसोलेट रहने के लिए कहा गया है। इस दौरान चहल की वाइफ धनाश्री (Dhanashree Verma) जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, उन्होंने इंस्टग्राम पर एक मजेदार 'Ask Me Anything' सेशन किया। जिसमें उन्होंने फैंस के कई सारे सवालों के जवाब दिए। लेकिन विराट और अनुष्का के लिए उन्होंने जो कहा, वो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आइए आपको भी दिखाते हैं, कि उन्होंने विरुष्का के लिए क्या लिखा..

गजब है कोहली का सेंस ऑफ ह्यूमर
सवाल-जवाब सेशन के दौरान एक फैन ने धनाश्री से भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट (Virat Kohli) के बारे में पूछा। अपने जवाब में, युजवेंद्र की पत्नी ने भारतीय कोहली की तारीफ की और लिखा, 'बेहतरीन सेंस ऑफ ह्यूमर। उनके साथ हमेशा अच्छा समय बीतता है।' इसके साथ, उन्होंने विराट, युजवेंद्र और खुद की एक थ्रोबैक फोटो भी शेयर की। 

अनुष्का हैं बहुत स्वीट
एक अन्य सवाल में एक फैन ने जानना चाहा कि धनाश्री अनुष्का (Anushka Sharma) के बारे में क्या सोचती हैं ? इस पर, धनाश्री ने कहा कि 'वे बेहद प्यारी, वॉर्म और एक जेन्युन पर्सन हैं।' बता दें कि, धनाश्री और अनुष्का को पिछले साल आईपीएल से एक-दूसरे के साथ कई मौकों पर स्पॉट किया गया है। दोनों के पति आईपीएल में भी एक ही टीम के लिए खेलते हैं।

ये है फेवरेट क्रिकेटर
आस्क मी सेशन के दौरान जब धनाश्री से उनके फेवरेट क्रिकेटर के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने अपने पति और भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के साथ एक वीडियो शेयर किया और बताया कि वो ही उनके फेवरेट हैं। वहीं, एक फैन ने धनाश्री से क्रिकेटर श्रेयस अय्यर के साथ शूटिंग के एक्सपीरियंस के बारे में भी पूछा, तो उन्होंने कहा कि वह एक प्रो डांसर हैं और उन्होंने इस अनुभव को 'अद्भुत' बताया। उसने अपने पसंदीदा बॉलीवुड डांसर का भी खुलासा किया और यह कोई और नहीं बल्कि ऋतिक रोशन हैं।

ये भी पढ़ें- कश्मीर की वादियों में इस तरह पत्नी संग रोमांटिक हुए सुरेश रैना, प्रियंका के बर्थडे पर कही दिल की बात

World Cup से लेकर IPL तक, इन टूर्नामेंट्स में विनिंग टीम पर होती है पैसों की बारिश

PREV

Recommended Stories

IPL Auction 2026: वो 5 खिलाड़ी जिनपर RCB लुटा सकती हैं खूब पैसे
IND vs SA 3rd T20i: भारतीय Playing XI से 3 खिलाड़ियों का पत्ता साफ! गुस्से में गंभीर, खूंखार टीम तैयार