- Home
- Sports
- Cricket
- कश्मीर की वादियों में इस तरह पत्नी संग रोमांटिक हुए सुरेश रैना, प्रियंका के बर्थडे पर कही दिल की बात
कश्मीर की वादियों में इस तरह पत्नी संग रोमांटिक हुए सुरेश रैना, प्रियंका के बर्थडे पर कही दिल की बात
- FB
- TW
- Linkdin
इस तरह मनाया वाइफ का बर्थडे
सुरेश रैना बेहतरीन क्रिकेटर होने के साथ ही एक परफेक्ट फैमिली मैन भी है। वह अपने परिवार के प्रति अपना प्यार जताने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। हाल ही में, उन्होंने अपनी वाइफ प्रियंका (Priyanka Raina) के बर्थडे पर एक खास मैसेज उनके लिए लिखा- 'हैप्पी बर्थडे पत्नी प्रियंका, मैं आपको अपने साथी के रूप में पाकर धन्य हूं। तुम मेरा सपना हो, मेरा प्यार और रोशनी हो और तुमने मुझे पूरा किया। मेरे परिवार और बच्चों के लिए एक स्ट्रॉग सपोर्ट होने के लिए धन्यवाद। एक साथ कई और सालों के लिए चीयर्स, हम सब आपसे बहुत प्यार करते हैं!'
पत्नी संग रोमांटिक हुए सुरेश रैना
इस फोटो में रैना और प्रियंका वादियों में एक-दूसरे के साथ रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं। बता दें, कि इस समय वह अपने पूरे परिवार के साथ छुट्टियां मनाने कश्मीर गए हुए है।
स्मार्ट वर्कर हैं प्रियंका
बता दें कि सुरेश रैना की वाइफ काफी सोशल वर्क करती है। वह अपनी बेटी ग्रेसिया ने नाम से एक फाउंडेशन भी चलाती हैं, जो गरीब महिलाओं को सशक्त बनाने और बच्चों से संबंधित जरूरी फैसले लेने के लिए उन्हें प्रेरित करता है। हाल ही में उन्होंने अपना एक बेबी प्रोडक्ट भी लॉन्च किया है। शादी से पहले प्रियंका नीदरलैंड्स में बैंकिंग सेक्टर में काम करती थीं।
बेटे संग शेयर की क्यूट सी फोटो
इसके साथ ही सुरेश रैना ने अपने बेटे रियो संग अपनी कुछ फोटो भी शेयर की है। जिसमें उनका डेढ़ साल का बेटा पापा की गोद में बैठा आराम फरमा रहा है। वहीं दूसरी फोटो में वह कुर्सी पर बैठकर मस्ती कर रहा हैं।
हाल ही में लिखी ऑटोबायोग्राफी ‘बिलीव’
भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार ऑलराउंडर रहे सुरेश रैना ने हाल ही में अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘बिलीव’पब्लिश की है। जिसमें रैना ने अपने करियर से लेकर अपने अचानक से क्रिकेट को अलविदा कहने तक के जीवन की कई अनकही बातों का जिक्र किया है।
ऐसा रहा क्रिकेट करियर
सुरेश रैना ने पिछले साल पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। रैना ने भारत के लिए 226 एकदिवसीय, 78 टी20 अंतरराष्ट्रीय और 18 टेस्ट खेले हैं। वहीं, आईपीएल के 200 मैचों में उनके नाम 5491 रन उनके नाम है।