
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में अभी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, मगर सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच अभी से जमकर जुबानी जंग शुरू हो गई है। दोनों पार्टियां एक दूसरे पर जमकर निशाना साधा रही हैं। एक दूसरे की योजनाओं और कामों का मज़ाक उड़ा रही हैं और दावों को खारिज कर रही हैं।
आज भाजपा ने दिल्ली के आम लोगों को अपने साथ जोड़ने के लिए 'मेरी दिल्ली, मेरा सुझाव' नाम से कैंपेन शुरू किया है। कैंपेन पर आप ने तंज़ कसा है। संजय सिंह ने पहले भाजपा को दिल्ली में MCD के अधीन आने वाले स्कूल और अस्पताल की हालत सुधारने का सुझाव दिया। बता दें कि इस वक्त एमसीडी में बीजेपी काबिज है। आम आदमी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी एमसीडी के अधीन आने वाले और दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले स्कूलों की तस्वीर साझा की गई। तस्वीर में दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले स्कूलों को चकाचक और आधुनिक जबकि एमसीडी के स्कूलों को पिछड़ा दिखाया गया है।
आप नेता और पार्टी सांसद संजय सिंह ने कहा, ''दिल्ली MCD के अधीन आने वाले जितने भी अस्पताल और स्कूल हैं उनकी स्थिति दयनीय है। इंसानों के पढ़ने और इलाज कराने के लायक नहीं हैं। भाजपा को उन्हें दुरुस्त करना चहिए।"
कूड़े और लेंटर को लेकर साधा निशाना
आप नेता ने भाजपा को लेंटर के नाम पर अवैध वसूली को रोकने और दिल्ली में कूड़े को लेकर भी घेरा। उन्होंने कहा कि ''आज आप दिल्ली में जब प्रवेश करते हैं तो भाजपा ने आपके स्वागत के लिए कूड़े का पहाड़ खड़ा कर रखा है तो दिल्ली को कूड़ा मुक्त किया जाए।''
भाजपा का मेरी दिल्ली मेरा सुझाव अभियान
बता दें की दिल्ली में भाजपा 'मेरी दिल्ली, मेरा सुझाव' अभियान के तहत बीजेपी दिल्ली के हरेक विधानसभा क्षेत्र की जनता से चुनावी घोषणापत्र तैयार करने के लिए सुझाव मांगा रही है। पार्टी ने कहा है कि वह दिल्ली की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 20-20 सुझाव पेटियां भी लगावाएगी जिसमें जनता अपने सुझाव लिखकर डाल सकती है जिसके आधार पर पार्टी 8 दिनों तक दिल्ली की जनता से उनके सुझाव लेगी और फिर इसी के आधार पर 12 जनवरी को अपना चुनावी घोषणापत्र जारी करेगी।
(फाइल फोटो)
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.