आम आदमी पार्टी ने रविवार को निर्वाचन आयोग से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कथित रूप से भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाते हुए उनके राष्ट्रीय राजधानी में चुनाव प्रचार करने पर रोक लगाने की मांग की
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने रविवार को निर्वाचन आयोग से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कथित रूप से भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाते हुए उनके राष्ट्रीय राजधानी में चुनाव प्रचार करने पर रोक लगाने की मांग की।
आप नेता संजय सिंह ने योगी आदित्यनाथ की टिप्पणियों के लिए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की भी मांग की। सिंह ने यहां पत्रकारों से कहा कि निर्वाचन आयोग से आप द्वारा मुलाकात के लिए समय मांगे हुए 48 घंटे हो चुके हैं लेकिन अबतक समय नहीं दिया गया है।
चुनाव आयोग ने नहीं दिया समय
संजय सिंह ने ने बताया कि हमने चुनाव आयोग से मिलने का समय मांगा है जो हमें अभी तक नहीं मिल पाया है। चुनाव आयोग से मिलकर हम योगी आदित्यनाथ के दिल्ली में चुनाव प्रचार पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने और FIR दर्ज करने की मांग करेंगे। संजय सिंह ने कहा ''हमने चुनाव आयोग से मिलने का समय मांगा है और अगर सोमवार दोपहर 12 बजे तक चुनाव आयोग हमें मिलने का समय नहीं देगा तो हम चुनाव आयोग के मुख्यालय के बाहर ही बैठेंगे।''
योगी आदित्यनाथ ने दिया था बयान
शनिवार को दिल्ली के नरेला में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में एक जनसभा के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के तार पाकिस्तान से जोड़े थे। योगी आदित्यनाथ ने कहा था 'यह जो नागरिकता कानून के विरोध में जगह-जगह धरने किये जा रहे हैं और पाकिस्तान के एक मंत्री का केजरीवाल के समर्थन में बयान जारी करना यह सब कड़ी एक दूसरे के साथ जोड़ता दिखाई पड़ता है' इस पर आपत्ति जताते हुए संजय सिंह ने कहा "योगी के चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगाया जाए और उन्हें गिरफ्तार कर के पता लगाया जाए कि वो किस आधार पर कह रहे हैं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के तार पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं।''
बता दें इससे पहले बीजेपी के दो नेताओं अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा पर चुनाव आयोग ने विवादित बयान देने के लिए चुनाव प्रचार करने से रोक लगा दी थी। साथ ही बीजेपी को नोटिस जारी कर कहा था कि दोनों को पार्टी के स्टार प्रचारक की लिस्ट से बाहर किया जाए।