CM केजरीवाल का पाकिस्तान से संबंध बताने पर भड़की AAP, योगी के चुनाव प्रचार पर रोक लगाने की मांग की

आम आदमी पार्टी ने रविवार को निर्वाचन आयोग से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कथित रूप से भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाते हुए उनके राष्ट्रीय राजधानी में चुनाव प्रचार करने पर रोक लगाने की मांग की

Asianet News Hindi | Published : Feb 2, 2020 10:35 AM IST / Updated: Feb 02 2020, 04:10 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने रविवार को निर्वाचन आयोग से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कथित रूप से भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाते हुए उनके राष्ट्रीय राजधानी में चुनाव प्रचार करने पर रोक लगाने की मांग की।

आप नेता संजय सिंह ने योगी आदित्यनाथ की टिप्पणियों के लिए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की भी मांग की। सिंह ने यहां पत्रकारों से कहा कि निर्वाचन आयोग से आप द्वारा मुलाकात के लिए समय मांगे हुए 48 घंटे हो चुके हैं लेकिन अबतक समय नहीं दिया गया है।

Latest Videos

चुनाव आयोग ने नहीं दिया समय

संजय सिंह ने ने बताया कि हमने चुनाव आयोग से मिलने का समय मांगा है जो हमें अभी तक नहीं मिल पाया है। चुनाव आयोग से मिलकर हम योगी आदित्यनाथ के दिल्ली में चुनाव प्रचार पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने और FIR दर्ज करने की मांग करेंगे। संजय सिंह ने कहा ''हमने चुनाव आयोग से मिलने का समय मांगा है और अगर सोमवार दोपहर 12 बजे तक चुनाव आयोग हमें मिलने का समय नहीं देगा तो हम चुनाव आयोग के मुख्यालय के बाहर ही बैठेंगे।'' 

योगी आदित्यनाथ ने दिया था बयान

शनिवार को दिल्ली के नरेला में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में एक जनसभा के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के तार पाकिस्तान से जोड़े थे। योगी आदित्यनाथ ने कहा था 'यह जो नागरिकता कानून के विरोध में जगह-जगह धरने किये जा रहे हैं और पाकिस्तान के एक मंत्री का केजरीवाल के समर्थन में बयान जारी करना यह सब कड़ी एक दूसरे के साथ जोड़ता दिखाई पड़ता है' इस पर आपत्ति जताते हुए संजय सिंह ने कहा "योगी के चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगाया जाए और उन्हें गिरफ्तार कर के पता लगाया जाए कि वो किस आधार पर कह रहे हैं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के तार पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं।''

बता दें इससे पहले बीजेपी के दो नेताओं अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा पर चुनाव आयोग ने विवादित बयान देने के लिए चुनाव प्रचार करने से रोक लगा दी थी। साथ ही बीजेपी को नोटिस जारी कर कहा था कि दोनों को पार्टी के स्टार प्रचारक की लिस्ट से बाहर किया जाए। 

Share this article
click me!

Latest Videos

बंगाल में फिर हड़ताल पर जाने की तैयारी में डॉक्टर, जानें क्या है नया मामला । Kolkata Doctor Case
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
Bihar Flood: तबाही मचाने को तैयार सैलाब, 56 साल बाद इतने खतरनाक रूप में आई कोसी
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts