आखिरी वक्त में टिकट ना मिलने से नाराज AAP विधायक सुरेन्द्र सिंह ने छोड़ी पार्टी, पूर्व मंत्री का भी पत्ता कटा

टिकट ना मिलने से नाराज आम आदमी पार्टी के विधायक सुरेन्द्र सिंह ने मंगलवार को पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया।

Asianet News Hindi | Published : Jan 21, 2020 9:28 AM IST

नई दिल्ली। टिकट ना मिलने से नाराज आम आदमी पार्टी के विधायक सुरेन्द्र सिंह ने मंगलवार को पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया। आप विधायक सुरेंद्र सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘आज, मैं बहुत दुखी हूं... आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं।’’ 

उधर, आप ने त्रिनगर विधानसभा सीट से अपने पूर्व मंत्री जितेन्द्र सिंह तोमर का टिकट काट दिया। उनकी जगह उनकी पत्नी प्रीति तोमर को पार्टी से टिकट दिया गया है। बताते चलें कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने 2015 विधानसभा चुनाव में तोमर का निर्वाचन निरस्त कर दिया था। दरअसल, नामांकन पत्र में झूठी जानकारी देने की वजह से तोमर का निर्वाचन रद्द किया गया था।

मंत्री जी ने क्या कहा? 
पूर्व ने तोमर कहा, ‘‘मैंने पार्टी से कहा कि मेरी पत्नी चुनाव लड़ेगी और पार्टी इस पर राजी हो गई है।’’ प्रीति तोमर ने सोमवार को ही नामंकन दाखिल कर दिया था।
 

Share this article
click me!