शाहीनबाग में हुए गोलीकांड के बाद पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि गोली चलाने वाले युवक ने एक साल पहले आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली थी। इस बात के सामने आते ही दिल्ली का राजनीति में भूचाल मचा हुआ है। आप से लेकर भाजपा तक हर पार्टी के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।
नई दिल्ली. शाहीनबाग में हुए गोलीकांड के बाद पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि गोली चलाने वाले युवक ने एक साल पहले आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली थी। इस बात के सामने आते ही दिल्ली का राजनीति में भूचाल मचा हुआ है। आप से लेकर भाजपा तक हर पार्टी के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।
आम आदमी पार्टी की तरफ से संजय सिंह मीडिया के सामने आए और उन्होंने पुरानी फोटो साझा करते हुए कहा कि भाजपा नेता इस फोटो में जिस युवक के साथ नजर आ रहे हैं उस पर ISIS के लिए काम करने का आरोप है, तो क्या इसका मतलब यह हुआ कि यह युवक भाजपा का कार्यकर्ता है। उन्होंने कहा "किसके इशारे पर दिल्ली पुलिस बयान दे रही है? जो फ़ोटो investigation का हिस्सा है वो पहले ही भाजपा के पास कैसे पहुंच गयी? खबर बाहर आने से पहले ही आज सुबह मनोज तिवारी ने बयान दिया कि आरोपी आम आदमी पार्टी से है, मनोज तिवारी को पहले ही इसकी खबर कैसे मिली?
गोपाल शर्मा को लेकर किया हमला
आगे बेलते हुए उन्होंने कहा "गोपाल शर्मा नाम के व्यक्ति ने गोली चलाई थी, गोपाल शर्मा बजरंग दल का सदस्य है। क्या अमित शाह की पुलिस ने गोपाल शर्मा के केस में एक बार भी बजरंग दल का नाम लिया? जैसे आम आदमी पार्टी का नाम उछाल रहे हैं, वैसे बजरंग दल का नाम क्यों नही ले रही है पुलिस। DCP राजेश देव को शर्ट पर कमल का फूल लगाकर घूमना चाहिए। एक पार्टी को बदनाम करने के लिए DCP ने चुनाव आयोग के सारे नियमों का उल्लंघन किया।"