BJP का एक और नेता मनोज तिवारी से असहमत, '5 गुना सब्सिडी' बयान पर AAP ने वीडियो से उड़ाया मजाक

Published : Jan 10, 2020, 06:59 PM ISTUpdated : Jan 10, 2020, 07:22 PM IST
BJP का एक और नेता मनोज तिवारी से असहमत, '5 गुना सब्सिडी' बयान पर AAP ने वीडियो से उड़ाया मजाक

सार

दरअसल अपने संकल्प पत्र में मनोज तिवारी नेदिल्ली की जनता से बिजली पानी में पांच गुना सब्सिडी देने का वादा किया था। जिस पर लगातारा आप और बीजेपी में जुबानी जंग चल रही है। 

नई दिल्ली. विधानसभा चुनाव में बीजेपी नेता मनोज तिवारी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच जुबानी जंग लगातार जारी है। इधर तिवारी दिल्ली की जनता से कुछ वादा करते हैं तो उधर केजरीवाल सवालों की झड़ी लगा देते हैं। सोशल मीडिया पर दोनों के बीच खींचतान चल रही है। अब आम आदमी पार्टी ने एक वीडियो जारी मनोज तिवारी के दावे का मजाक उड़ाया है। इस वीडियो में बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर मनोज तिवारी के 5 गुना सब्सिडी वाले वादे को नकारते नजर आ रहे हैं। 

दरअसल बीते कुछ दिन पहले मनोज तिवारी ने दिल्ली सीएम केजरीवाल के एक ट्वीट पर पलटवार किया था। उन्होंने लिखा था कि केजरीवाल जी.. आप अपने 5 साल की सरकार में जो भी देने का क्लेम कर सकते हैं करें.. उसका minimum 5 गुना बीजेपी सरकार देगी। aap सीधे ये बतायें कि दिल्ली की जनता को क्या दिया 5 सालो में टोटल फ़ायदा प्रति परिवार ??

 

इससे पहले केजरीवाल पूछा था कि, हमसे 5 गुणा सब्सिडी देंगे? मतलब? 200 यूनिट की बजाय 1000 यूनिट बिजली फ़्री देंगे? 20 हज़ार लीटर की बजाय 1 लाख लीटर पानी फ़्री देंगे? ऐसे वादों से आप जनता का मज़ाक़ बना रहे हैं। दिल्ली चुनाव के पहले किसी भी एक भाजपा शासित राज्य में लागू तो कीजिए?

दरअसल अपने संकल्प पत्र में मनोज तिवारी नेदिल्ली की जनता से बिजली पानी में पांच गुना सब्सिडी देने का वादा किया था। जिस पर लगातार आप और बीजेपी में जुबानी जंग चल रही है। 

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: 9वें दिन चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये हमारी चूक, माफ कर दीजिए'
SIR Deadline: यूपी-बंगाल समेत कई राज्यों में बढ़ सकती है डेडलाइन, आज बड़ा फैसला