दिल्ली की आदर्श नगर सीट से जीते आप के पवन शर्मा, बीजेपी उम्मीदवार राजकुमार भाटिया को हराया

Published : Jan 28, 2020, 12:35 PM ISTUpdated : Feb 11, 2020, 06:20 PM IST
दिल्ली की आदर्श नगर सीट से जीते आप के पवन शर्मा, बीजेपी उम्मीदवार राजकुमार भाटिया को हराया

सार

आदर्श नगर विधानसभा सीट से आप के उम्मीदवार पवन शर्मा जीत गए हैं। शर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के राजकुमार भाटिया को हराया। तीसरे नंबर पर कांग्रेस के मुकेश कुमार गोयल रहे।

नई दिल्ली. आदर्श नगर विधानसभा सीट से आप के उम्मीदवार पवन शर्मा जीत गए हैं। शर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के राजकुमार भाटिया को हराया। तीसरे नंबर पर कांग्रेस के मुकेश कुमार गोयल रहे। आप को 46892, बीजेपी को 45303 और कांग्रेस को 10014 वोट मिले। 2015 के चुनाव में आप के पवन कुमार शर्मा को 54026 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी के रामकिशन सिंघल को 33285 वोट मिले थे। वहीं तीसरे नंबर पर रही कांग्रेस के मुकेश गोयल को महज 15341 वोटों से संतोष करना पड़ा था। बता दें कि दिल्ली की विधानसभा सीट क्रमांक 4 आदर्श नगर में कुल वोटरों की संख्या 157749 है। 

आदर्श नगर (2015)
विजेता - पवन कुमार शर्मा (आप), वोट मिले-  54026
रनरअप- रामकिशन सिंघल (बीजेपी), वोट मिले-  33285
कुल वोटर्स -  157749 

आदर्श नगर दिल्ली का नया बसा इलाका है। इसकी गिनती पॉश कॉलोनियों में की जाती है। यहां पर बड़े मार्केट, चौड़ी सड़कें और बड़े-बड़े बंगले हैं। यह उत्तरी दिल्ली में स्थित है। यह क्षेत्र रेलवे लाइन और मेट्रो लाइन के जरिए पूरी दिल्ली से जुड़ा हुआ है।

 

PREV

Recommended Stories

PM Modi in Jordan: आतंकवाद के खिलाफ भारत-जॉर्डन का नजरिया एक जैसा- मोदी
दिल्ली: नर्सरी से 5वीं तक की क्लासें ऑनलाइन, हवा की खराब क्वालिटी को देखते हुए बड़ा फैसला