विधानसभा को संबोधित करते हुए, उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार की प्राथमिकताएं गिनाईं

नव निर्वाचित विधायकों को संबोधित करते हुए बैजल ने उत्तरपूर्वी दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के समर्थन और विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के मद्देनजर लोगों से शांति, कानून-व्यवस्था, सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने तथा सुरक्षा एजेंसियों का सहयोग करने का अनुरोध किया।
 

नई दिल्ली. उपराज्यपाल अनिल बैजल ने प्रदेश की सातवीं विधानसभा के प्रथम सत्र में अपने अभिभाषण के दौरान मंगलवार को अरविंद केजरीवाल सरकार की प्राथमिकताओं को रेखांकित किया जिसमें स्वास्थ्य एवं शिक्षण सेवाओं को और मजबूत बनाने तथा दिल्ली को विश्वस्तरीय शहर बनाना शामिल है।

हिंसा पर उपराज्यपाल ने सभी लोगों से शांति बनाए रखने का अनुरोध किया 

Latest Videos

नव निर्वाचित विधायकों को संबोधित करते हुए बैजल ने उत्तरपूर्वी दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के समर्थन और विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के मद्देनजर लोगों से शांति, कानून-व्यवस्था, सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने तथा सुरक्षा एजेंसियों का सहयोग करने का अनुरोध किया।

उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन और पर्यावरण समेत केजरीवाल सरकार की 10 गारंटी को भी रेखांकित किया। बैजल ने कहा कि सरकार दिल्ली के लोगों को हर महीने 200 यूनिट बिजली और 20 हजार लीटर पानी की मुफ्त आपूर्ति जारी रखने के लिये प्रतिबद्ध है। और सरकार पूर्व में किये गए कामों पर ध्यान केंद्रित करेगी और दिल्ली को विश्वस्तरीय शहर बनाने की कोशिश करेगी।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।) 

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली