दिल्ली की जंग; शाहीन बाग में सभी 5 मतदान केन्द्र संवेदनशील, चुनाव आयोग ने दी जानकारी

विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली में 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। कुल 70 विधानसभा सीटों पर एक साथ वोट डाले जाएंगे। शाहीन बाग इलाके में भी पांच मतदान केन्द्रों पर वोट डाले जाने हैं।

नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली में 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। कुल 70 विधानसभा सीटों पर एक साथ वोट डाले जाएंगे। शाहीन बाग इलाके में भी पांच मतदान केन्द्रों पर वोट डाले जाने हैं। चुनाव आयोग ने दिल्ली में मतदान की तैयारियों को लेकर जानकारी साझा की है। 

सुरक्षा के लिहाज से लिया गया फैसला 
चुनाव आयोग ने बताया, "शाहीन बाग के सभी पांच मतदान केन्द्रों को इस बार संवेदनशील कैटेगरी में रखा गया है।" शाहीन बाग में पिछले कई दिनों से नागरिकता कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। हाल ही में वहां फायरिंग की घटना हुई थी। मतदान के दिन सुरक्षा के लिहाज से चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है।

Latest Videos

डाक मतपत्र के जरिए मतदान 
इस बार दिल्ली चुनाव के लिए आयोग ने कई तैयारियां की हैं। इन्हीं में से अक्षम मतदाताओं के लिए डाक मतपत्र के जरिए घर से ही वोट देने की सुविधा शामिल है। आयोग के मुताबिक दिल्ली में सौ साल से ज्यादा उम्र के लगभग 150 मतदाताओं को सुविधा मिलेगी। 

पीटीआई के मुताबिक दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार 100 साल से ज्यादा उम्र के 147 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: साधुओं का डराने वाला अंदाज, गोद में रखा बेबी कंकाल ! #shorts #mahakumbh
LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI
सन्यासियों का 'दिव्य' महाकुंभ में 'भव्य' प्रवेश, नागा साधुओं का डांस आप में भी भर देगा जोश #shorts
Delhi Election Schedule : एक ही चरण में होगा दिल्ली का चुनाव, तारीखों का हो गया ऐलान
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025