70 विधानसभा सीटों के लिए दिल्ली में आज प्रचार का आखिरी दिन है। आखिरी वक्त में पार्टियों ने दिल्ली जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।
नई दिल्ली। 70 विधानसभा सीटों के लिए दिल्ली में आज प्रचार का आखिरी दिन है। आखिरी वक्त में पार्टियों ने दिल्ली जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। दिल्ली में बुधवार को कई सभाएं और रोड शो हो रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह भी कोंडली में एक सभा कर रहे थे।
इस दौरान जनसभा में मौजूद भीड़ "गोली मारो" के नारे लगाने लगी। नारा सुनते ही केंद्रीय गृह मंत्री ने भीड़ को डपटकर चुप कराया। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक शाह के भाषण के वक्त भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने 'गोली मारो' के नारे लगाने लगे।
डपट के बाद शांत हो गई भीड़
शाह नारों से बेहद नाराज हुए और उन्होंने कहा, "अरे सुनो भाई, सुनो भाई, बेवकूफी बंद करो न भैया।" शाह की डपट के बाद नारे लगने बंद हो गए। कुछ दिन पहले दिल्ली की एक चुनावी सभा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक सभा के दौरान गोली मारो का नारा दिया था। इसकी काफी आलोचना हुई थी। चुनाव आयोग ने इस नारे पर कार्रवाई भी की थी।
सरकार बनते ही होगी कार्रवाई
सभा में अमित शाह ने लोगों से बीजेपी को दिल्ली में बहुमत देने की अपील की। शाह ने दावा किया कि दिल्ली में सरकार बनते ही एक घंटे के अंदर शरजील इमाम, कन्हैया कुमार और उमर खालिद पर कार्रवाई की जाएगी।