गंदे टॉयलेट, टपकती हुई छतें...अमित शाह ने स्कूलों के वीडियो जारी कर खोली केजरीवाल की 'पोल'

Published : Jan 28, 2020, 04:49 PM IST
गंदे टॉयलेट, टपकती हुई छतें...अमित शाह ने स्कूलों के वीडियो जारी कर खोली केजरीवाल की 'पोल'

सार

 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, अरविंद केजरीवाल जी आपने मुझे दिल्ली सरकार द्वारा संचालित स्कूल देखने के लिए बुलाया था।

नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, अरविंद केजरीवाल जी आपने मुझे दिल्ली सरकार द्वारा संचालित स्कूल देखने के लिए बुलाया था। कल दिल्ली भाजपा के आठों सांसद अलग-अलग स्कूल में गए और देखिए इनका क्या हाल है।

अमित शाह ने एक वीडियो भी जारी किया है। इसमें दावा किया गया है कि भाजपा के सांसद अलग अलग स्कूलों में गए। शाह ने लिखा, इनकी बदहाली ने आपकी 'शिक्षा की क्रांति' के दावों की पोल खोल दी। अब आपको दिल्ली की जनता को जवाब देना होगा।


केजरीवाल ने दिया था चैलेंज
दो दिन पहले सीएम केजरीवाल ने अमित शाह को स्कूल देखने के लिए आमंत्रण दिया था। केजरीवाल ने कहा था, अमित शाहजी मैं आपको आमंत्रण देता हूं। आप वक्त निकालकर स्कूलों की स्थिति देखिए। उन्होंने कहा था कि मैं अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर देता हूं, मैं आपको सरकारी स्कूलों में ले चलूंगा।

क्या है वीडियो में? 
भाजपा के सांसद मनोज तिवारी, हर्ष वर्धन, विजय गोयल, प्रवेश वर्मा, रमेश बिधूड़ी, मीनाक्षी लेखी, गौतम गंभीर और हंसराज हंस ने अलग अलग स्कूलों का दौरा किया। वीडियो में स्कूलों की बदहाली को देखा जा सकता है। स्कूलों में गंदा पानी, गंदी टॉयलेट और टपकती छतें दिख रही हैं।   

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग