इमरान के मंत्री ने पीएम मोदी को बुरा कहा तो गुस्साए केजरीवाल, पाकिस्तान को ऐसे लगाई लताड़

Published : Jan 31, 2020, 03:20 PM ISTUpdated : Jan 31, 2020, 03:25 PM IST
इमरान के मंत्री ने पीएम मोदी को बुरा कहा तो गुस्साए केजरीवाल, पाकिस्तान को ऐसे लगाई लताड़

सार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करने को लेकर पाकिस्तान के मंत्री फवाद हुसैन की फटकार लगाई। केजरीवाल ने कहा, नरेंद्र मोदी जी भारत के प्रधानमंत्री है। मेरे भी प्रधानमंत्री है। 

नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करने को लेकर पाकिस्तान के मंत्री फवाद हुसैन की फटकार लगाई। केजरीवाल ने कहा, नरेंद्र मोदी जी भारत के प्रधानमंत्री है। मेरे भी प्रधानमंत्री है। दिल्ली का चुनाव भारत का आंतरिक मसला है और हमें आतंकवाद के सबसे बड़े प्रायोजकों का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं। पाकिस्तान जितनी कोशिश कर ले, इस देश की एकता पर प्रहार नहीं कर सकता।

दरअसल, फवाद हुसैन ने पीएम मोदी के 8-10 में सेना द्वारा पाकिस्तान को हराए जाने वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने लिखा था, भारत के लोगों को मोदी को जरूर हराना होगा। एक और राज्य चुनाव (8 फरवरी को दिल्ली) हारने के दबाव में, वह हास्यास्पद दावे कर रहे हैं और धमकी दे रहे हैं। पीएम मोदी ने कश्मीर पर आतंरिक और बाहरी प्रतिक्रिया, नागरिकता कानून और विफल अर्थव्यवस्था के बाद संतुलन खो दिया है।

क्या कहा था पीएम मोदी ने? 
पीएम मोदी ने मंगलवार को दिल्ली में एनसीसी रैली को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने धारा 370 का जिक्र करते हुए कहा, कश्मीर भारत की मुकुटमणि है। 70 साल बाद वहां से आर्टिकल 370 को हटाया गया। हम जानते हैं कि हमारा पड़ोसी देश हमसे तीन-तीन युद्ध हार चुका है। हमारी सेनाओं को उसे धूल चटाने में हफ्ते-दस दिन से ज्यादा समय नहीं लगता। 

उन्होंने कहा था, आज युवा सोच है। युवा मन के साथ देश आगे बढ़ रहा है और इसलिए वह सर्जिकल स्ट्राइक करता है, एयर स्ट्राइक करता है और आतंक के सरपरस्तों को उनके घर में जाकर सबक सिखाता है। इसका परिणाम आप भी देख रहे हैं।

PREV

Recommended Stories

PM Modi in Jordan: आतंकवाद के खिलाफ भारत-जॉर्डन का नजरिया एक जैसा- मोदी
दिल्ली: नर्सरी से 5वीं तक की क्लासें ऑनलाइन, हवा की खराब क्वालिटी को देखते हुए बड़ा फैसला