चुनाव में बड़ी जीत के बाद केजरीवाल का पहला संबोधन, कहा, दिल्लीवालों ने गजब कर दिया, I Love You

जीत के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा, यह सिर्फ दिल्ली की जीत नहीं है, बल्कि भारत माता की जीत है। आज मंगलवार है। हनुमान जी का भी धन्यवाद। हमें ऐसे ही रास्ता दिखाते रहें। हम सब दिल्ली परिवार के लोग दिल्ली को सुंदर शहर बना सके।  

नई दिल्ली. दिल्ली की आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत हुई है। नतीजों में आप को 62 सीट और भाजपा को 8 सीट मिली है। कांग्रेस इस बार भी खाता नहीं खोला। साल 2015 में भी कांग्रेस की 0 सीट थी। जीत के बाद अरविंद केजरीवाल ने जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा , दिल्ली वालों, आपने कमाल कर दिया। आई लव यू। 

"यह अलग तरह की राजनीति है"

Latest Videos

आज दिल्ली के लोगों ने संदेश दे दिया कि वोट उसी को जो स्कूल बनवाएगा। दिल्ली के लोगों ने संदेश दे दिया, वोट उसी को जो मोहल्ला क्लिनिक बनवाएगा। वोट उसी को जो 24 घंटे बिजली देगा। वोट उसी को जो सस्ती बिजली देगा। मोहल्ले में सड़क बनवाएगा। दोस्तों यह अलग तरह की राजनीति है।

"यह सिर्फ दिल्ली की जीत नहीं, भारत माता की जीत है"

उन्होंने कहा, यह सिर्फ दिल्ली की जीत नहीं है, बल्कि भारत माता की जीत है। आज मंगलवार है। हनुमान जी का भी धन्यवाद। हमें ऐसे ही रास्ता दिखाते रहें। हम सब दिल्ली परिवार के लोग दिल्ली को सुंदर शहर बना सके। मैं सभी दिल्लीवासियों को शुक्रिया करता हूं। कार्यकर्ताओं का शुक्रिया करता हूं। मेरे परिवार ने भी खूब मेहनत की। सपोर्ट किया। आज मेरी पत्नी का जन्मदिन है।

लोगों ने कहा, केक... केक.... केक

जैसे ही केजरीवाल ने कहा कि आज मेरी पत्नी का जन्मदिन है, तब वहां मौजूद लोगों ने एक साथ केक मांगना शुरू कर दिया। तब केजरीवाल की पत्नी ने इशारों में कहा कि घर पर देंगे।

"अपना बेटा मानकर मुझे समर्थन दिया"

अ​रविंद केजरीवाल ने कहा, ये दिल्ली के हर उस परिवार की जीत है जिसने अपना बेटा मानकर मुझे अपना समर्थन दिया। दिल्लीवालों ने एक नई राजनीति को जन्म दिया है 'काम की राजनीति'।

आप को 53.5% मतदान

दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्ट को 53.5% वोट मिले हैं। साल 2015 में आप को 54.5% वोट मिले थे। भाजपा की बात करें तो 38.8% वोट मिले हैं। साल 2015 में यह वोट प्रतिशत 32.2% था। कांग्रेस के वोट प्रतिशत की बात करें तो 4.9% वोट मिले। साल 2015 में इनका वोट प्रतिशत 9.7% था। कांग्रेस वोट प्रतिशत में आधे पर आ गई है। 
 

62.59% मतदान हुआ

दिल्ली विधानसभा की 70 विधानसभा सीटों पर शनिवार को मतदान हुआ था, जिसमें 62.59% मतदान हुआ था। चुनाव आयोग ने 24 घंटे बाद मतदान का आंकड़ा जारी किया था, जिसपर आम आदमी पार्टी ने आपत्ति दर्ज कराई थी। आप सांसद संजय सिंह ने कहा था कि क्या भाजपा और आरएसएस से पूछकर मतदान प्रतिशत के आंकड़े जारी किए जा रहे हैं।

एग्जिट पोल में भी मिल रही थी जीत

एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली में दोबारा केजरीवाल की सरकार बनती दिख रही है। टाइम्स नाऊ की माने तो आप को 44, भाजपा 26, कांग्रेस को 0 सीट मिलती दिख रही है। रिपब्लिक टीवी के मुताबिक आप को 48-61 सीट, भाजपा को 9-21 सीट, कांग्रेस को 0-1 सीट मिल सकती है। वहीं इंडिया टीवी को 44, भाजपा को 26 और कांग्रेस को 0 सीट मिलती दिख रही है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport