दिल्ली में मतदान से पहले केजरीवाल को नोटिस, चुनाव आयोग ने कहा, सीएम ने किया आचार संहिता का उल्लंघन

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आयोग ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपने ट्विटर अकाउंट पर अपलोड किए एक वीडियो पर नोटिस जारी किया है। आयोग ने कहा कि यह आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का उल्लंघन है। 

नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव में आयोग ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपने ट्विटर अकाउंट पर अपलोड किए एक वीडियो पर नोटिस जारी किया है। आयोग ने कहा कि यह आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का उल्लंघन है। इस मामले में आयोग ने 8 फरवरी को शाम 5 बजे तक जवाब मांगा है।

70 विधानसभा सीटों पर कल मतदान
दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 8 फरवरी को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा। मतदान के लिए वोटर्स शाम 6 बजे तक पोलिंग बूथ पर पहुंच सकते हैं। वोटिंग के लिए 2688 मतदान स्थलों पर 13750 मतदान केन्द्र बनाए हैं। मतदान के लिए 20385 ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा। 
- दिल्ली में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा विधानसभा क्षेत्र बल्लीमारान है। जबकि क्षेत्रफल के मामले में सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र नरेला है। 

Latest Videos

अरविंद केजरीवाल और मनोज तिवारी ने हनुमान मंदिर में मत्था टेका
मतदान से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कनाट प्लेस के हनुमान मंदिर पहुंचकर मत्था टेका। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी कालकाजी में हनुमान मंदिर पहुंचे। दर्शन के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा, हनुमान जी ने कहा कि अच्छा काम कर रहे हो। लोगों की सेवा कर रहे हो सेवा करते रहो। फल मेरे ऊपर छोड़ दो सब अच्छा होगा। तो मुझे पूरी उम्मीद है कि जो भी नतीजे आएंगे वो दिल्ली वालों के हक में होंगे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts