खुद को आतंकी कहे जाने पर दुखी हुए केजरीवाल, चिदंबरम ने कहा, तय हार देख बौखला गए हैं भाजपाई

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि उन्होंने लोगों के कल्याण के लिए दिन-रात काम किया और बदले में भाजपा उन्हें आतंकवादी बुला रही है

Asianet News Hindi | Published : Jan 29, 2020 9:57 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि उन्होंने लोगों के कल्याण के लिए दिन-रात काम किया और बदले में भाजपा उन्हें ‘‘आतंकवादी’’ बुला रही है। 

भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा के केजरीवाल को कथित तौर पर आतंकवादी कहने की मीडिया खबरों को ट्विटर पर साझा करते हुए केजरीवाल ने कहा कि वह लोगों के कल्याण के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘पांच साल दिन-रात मेहनत करके दिल्ली के लिए काम किया। दिल्ली के लोगों के लिए अपना सब कुछ त्याग दिया। राजनीति में आने के बाद बहुत कठिनाइयों का सामना किया ताकि लोगों का जीवन बेहतर कर सकूं। बदले में आज मुझे भारतीय जनता पार्टी आतंकवादी कह रही है ... बहुत दुख होता है..।’’

 हार से भाजपा नेताओं की भाषा बदली

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा के कुछ नेताओं के विवादित बयानों का हवाला देते हुए बुधवार को दावा किया कि इस चुनाव में हार तय देखकर भाजपा के लोग इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं।

चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, ‘‘केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष और भाजपा कर्नाटक के मंत्री सी टी रवि द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा निम्न-स्तरीय है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि दिल्ली चुनावों में आसन्न हार के कारण भाजपा नेताओं ने सभ्य राजनीतिक भाषण को अलविदा कह दिया है।’’

चिदंबरम ने सवाल किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा इन नेताओं की आलोचना क्यों नहीं कर रहे हैं?

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)


 

Share this article
click me!