बदरपुर में अंत तक BJP और AAP के बीच दिखी कड़ी टक्कर, आखिरकार भाजपा ने मारी बाजी

विधानसभा सीट क्रमांक 53 बदरपुर में अबकी बार भाजपा ने बाजी मारी है। काउंटिंग के दौरा आखिरी समय तक इस सीट पर आम आदमी पार्टी और भाजपा कए प्रत्याशी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली।

नई दिल्ली. विधानसभा सीट क्रमांक 53 बदरपुर में अबकी बार भाजपा ने बाजी मारी है। काउंटिंग के दौरा आखिरी समय तक इस सीट पर आम आदमी पार्टी और भाजपा कए प्रत्याशी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। आखिरकार भाजपा के रामवीर सिंह विधूड़ी ने यह क्लेज फाइट जीतते हुए आठवीं सीट भाजपा के नाम कर दी। इससे पहले आम आदमी पार्टी के नारायण दत्त शर्मा ने 2015 में इस सीट से जीत हसीलि की थी, पर इस बार मामला पलट गया।  2015 में आप के नारायण दत्त शर्मा को 94242 वोट मिले थे। वहीं दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी के रामवीर सिंह विधूड़ी को 46659 वोट मिले थे। तीसरे नंबर पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी रामसिंह नेताजी को 18930 वोटों से ही संतोष करना पड़ा था। बदरपुर विधानसभा सीट पर कुल वोटर्स की संख्या 260887 है।

बदरपुर
विजेता - रामवीर सिंह विधूड़ी (बीजेपी), वोट मिले -  90082
रनरअप- नारायण दत्त शर्मा (आप), वोट मिले -  86363 
कुल वोटर्स -   191460 

Latest Videos

बदरपुर दिल्ली का एक एक ऐतिहासिक स्थल है। यह हरियाणा की सीमा पर स्थित है। कहते हैं कि 11वीं सदी में तोमर शासक अनंगपाल ने इसे बनवाया था। यह तुगलकाबाद के पास है जो एक ऐतिहासिक महत्व का क्षेत्र है। यहां से कुछ ही दूरी पर सूरजकुंड है जहां हर साल फरवरी महीने में विशाल हस्तशिल्प मेला लगता है। इसमें देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। बदरपुर में दर्जनों मंदिर हैं, जिनमें दुर्गा मंदिर, शिर्डी साईं कृपा मंदिर और कैला देवी मंदिर काफी प्रसिद्ध है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल