दिल्ली विधानसभा चुनाव में BJP का नया फॉर्मूला, अब पार्टी कार्यकर्ता के मतदान से चुने जाएंगे प्रत्याशी

दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार भाजपा पदाधिकारी व वरिष्ठ कार्यकर्ता गुप्त मतदान के जरिये अपने क्षेत्र में योग्य उम्मीदवार का चयन करेंगे
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 2, 2020 1:10 PM IST / Updated: Jan 02 2020, 06:41 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी ने प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया में बदलाव करने का फैसला किया है। इस बार भाजपा पदाधिकारी व वरिष्ठ कार्यकर्ता गुप्त मतदान के जरिये अपने क्षेत्र में योग्य उम्मीदवार का चयन करेंगे। माना जा रहा है की पार्टी ने किसी भी विवाद और चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए यह कदम उठाया है। भाजपा का मत है कि इस प्रक्रिया की मदद से चुनाव में योग्य उम्मीदवारों को मौका मिलेगा और किसी तरह की गुटबाजी नहीं होगी।

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में  हर विधानसभा क्षेत्र में टिकट चाहने वाले नेताओं की लंबी लाइन लगी हुई है। नेताओं के साथ ही पार्टी में कुछ समय पहले शामिल होने वाले कार्यकर्ता भी चुनाव लड़ना चाहते हैं। इसके साथ ही कई सांसद और बड़े नेता अपने समर्थकों को टिकट दिलाने की कोशिश में लगे हुए हैं। इससे पार्टी में गुटबाजी बढ़ रही है और कार्यकर्ताओं में असमंजस भी बढ़ रहा है।

पार्टी में रुकेगी बगावत

पहले विधानसभा चुनाव तक भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के नेता मंडल व जिला स्तर पर नेताओं व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की राय लेकर संभावित उम्मीदवारों की सूची तैयार करता था और केंद्र नेतृत्व इस पर अपनी फैसला करता था। प्रदेश व केंद्रीय नेतृत्व द्वारा विधानसभा क्षेत्रों में सर्वे भी कराया जाता है जिससे कि संभावित उम्मीदवारों और चुनाव को प्रभावित करने वाले मुद्दों की पहचान हो सके। इन सबके बावजूद टिकट वितरण को लेकर विवाद होना आम बात है। इस तरह के विवाद से बचने के लिए विधानसभा क्षेत्रों में आंतरिक मतदान होगा जिसमें वहां के पार्षद, पार्टी के पदाधिकारी, वरिष्ठ कार्यकर्ता भाग लेंगे। वह अपनी राय लिखकर पेटी में डाल देंगे और वोट के आधार पर दावेदारी तय की जाएगी। पार्टी के नेताओं का मानना है कि इससे पार्टी में किसी तरह कि बगावत भी नहीं होगी।

मतदाता तैयार करेंगे घोषणापत्र

इसके अलावा भाजपा विधानसभा चुनाव में घोषणा पत्र तैयार करने के लिए मतदाताओं से सुझाव लेने का फैसला किया है। इसके लिए 49 वीडियो रथ तैयार किए गए हैं। इसमें एक पेटी भी लगाई गई है जिसमें लोग अपनी राय लिखकर डाल सकते हैं। इसके साथ ही पार्टी को ईमेल और फोन से सुझाव दे सकते हैं। 'मेरी दिल्ली मेरा सुझाव नाम' से यह अभियान बृहस्पतिवार से शुरू हो रहा है। लोकसभा चुनाव में भी घोषणापत्र बनाने के लिए लोगों की राय ली गई थी।

(प्रतीकात्मक फोटो)
 

Share this article
click me!