दिल्ली में यूपी बिहार के वोटों पर कांग्रेस की नजर, गठबंधन में RJD को दे दी हैं ये 4 सीटें

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शनिवार को अपने 54 उम्मीदवार की पहली लिस्ट जारी कर दी है और बाकी बची 16 सीटों पर एक रणनीति के तहत नाम घोषित नहीं किए हैं कांग्रेस ने दिल्ली में पूर्वांचली वोटर को साधने के लिए बिहार की लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी से पैठ किया है

Asianet News Hindi | Published : Jan 19, 2020 5:32 AM IST / Updated: Jan 19 2020, 12:02 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शनिवार को अपने 54 उम्मीदवार की पहली लिस्ट जारी कर दी है और बाकी बची 16 सीटों पर एक रणनीति के तहत नाम घोषित नहीं किए हैं। कांग्रेस ने दिल्ली में पूर्वांचली वोटर को साधने के लिए बिहार की लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी से पैठ किया है। आरजेडी को कांग्रेस दिल्ली में चार सीटें दे सकती है।

दिल्ली की सियासत में पूर्वांचली 30 फीसदी वोटर करीब 15 से 20 सीटों पर प्रभावित करते हैं। कांग्रेस के पूर्वांचली चेहरा माने जाने वाले महाबल मिश्रा के बेटे ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर लिया है और द्वारका से चुनाव भी लड़ रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस ने आरजेडी से साथ मिलकर चुनाव लड़ने की रणनीति बनाई हैं।

Latest Videos

सूत्रों की मानें को कांग्रेस पार्ची दिल्ली की बुराड़ी, करावल नगर, पालम और उत्तम नगर की सीटें आरजेडी को दी हैं। हालांकि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने आठ सीटों का डिमांड रखा था, लेकिन चार सीटों पर सहमित बनी हैं। दिल्ली की जो चार सीटें आरजेडी के खाते में गई हैं वहां 38 फीसदी से लेकर 47 फीसदी के करीब पूर्वांचली वोटर हैं। दिल्ली में आरजेडी एक सीट पर पहल जीत भी दर्ज कर चुकी है।

पूर्वांचली बहुल सीटें

दिल्ली में सबसे ज्यादा किराड़ी विधानसभा सीट पर 47 फीसदी पूर्वांचली वोचर हैं। इसके अलावा बुराड़ी में 44 फीसदी, उत्तम नगर में 42 फीसदी, संगम विहार में 40,  बादली में 38 फीसदी,  गोकलपुर में 36 फीसदी, मटियाला 35 फीसदी, द्वारका में 34 और नांगलोई में करीब 32 फीसदी लोग पूर्वांचल मतदाता हैं। इनके अलावा करावल नगर, विकासपुरी, सीमापुरी जैसे इलाकों में पूर्वांचलियों वोटर निर्णायक भूमिका में है।

(फाइल फोटो)
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut