दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन की संभावना को खारिज करते हुए कांग्रेस की प्रदेश इकाई के प्रमुख सुभाष चोपड़ा
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन की संभावना को खारिज करते हुए कांग्रेस की प्रदेश इकाई के प्रमुख सुभाष चोपड़ा ने शुक्रवार को कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी अकेले लड़ेगी और जीतेगी।
चोपड़ा ने यह बयान उस वक्त दिया है जब कुछ खबरों में कहा गया है कि चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन कर सकती हैं। पिछले साल लोकसभा चुनाव में गठबंधन के लिए दोनों पार्टियों में लंबी बातचीत हुई थी, हालांकि सीटों के तालमेल पर बात नहीं बन पाई।
कांग्रेस का नया वाररूम
चुनाव के लिए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एक वाररूम तैयार किया है। वाररूम में 30 स्वयंसेवकों द्वारा संचालित 14 कार्यस्थान शामिल हैं जो चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों को तार्किक समर्थन प्रदान करेगा। प्रत्येक स्वयंसेवक पांच निर्वाचन क्षेत्रों को संभालेगा और उन क्षेत्रों में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ संपर्क स्थापित करेगा।
इस वाररूम के उद्घाटन के मौके पर डीपीसीसी अध्यक्ष ने कहा, ''दिल्ली में कांग्रेस किसी से कोई समझौता नही करेगी और अपने दम पर 70 विधानसभा क्षेत्रों में पूरी शक्ति के साथ चुनाव लड़ेगी।'' चोपड़ा ने फिर दोहराया कि दिल्ली के सभी बिजली उपभोक्ताओं को 600 यूनिट तक राहत पैकेज दिया जाएगा व शीला दीक्षित पेन्शन योजना के अन्तर्गत पेन्शन राशि को कांग्रेस शासन आने के बाद 5000 प्रति माह किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसका मकसद यह है दिल्ली में ओल्ड ऐज होम की जरुरत ही न पड़े।
बता दें कि दिल्ली में फरवरी की शुरुआत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
(फाइल फोटो)